Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

गैस पाइप लाइन जल्दी

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 63 भोगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवम्बर को रखेंगे। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में भी राजकीय इंटर कालेज के मैदान में इन्द्रप्रस्थ गैस लि. द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे दिल्ली से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। भोपा रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में इन्द्रप्रस्थ गैस लि. के चीफ जनरल मैनेजर अमनदीप सिंह व विजय त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवम्बर को भारत के विभिन्न हिस्सों के 63 भोगोलिक क्षेत्रों में नगर गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। दिल्ली के विज्ञानभवन में आयोजित आधारशिला कार्यक्रम में विज्ञान व प्रोद्योगिकी, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्षवर्धन, उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आदि भी इस दौरान मोजूद रहेंगे। अमनदीप सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गौरखपुर, संतकबीरनगर, खुशीनगर, इलाहाबाद, भदोही, कोशाम्भ्बी, उन्नाव, अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, ओरैया, कानपुर देहात, इटावा, मुरादाबाद, फैजाबाद, सुल्तानपुर, मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर व शामली में भी गैस परियोजनाओं का शुभारम्भ होगा। इन्दप्रस्थ गैस लि. के मुख्य प्रंबधक अमनदीप सिंह ने बताया कि इसी परिपेक्ष में मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें सांसद संजीव बालियान, विधायक कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी राजीव शर्मा, इन्द्रप्रस्थ गेस लि. के प्रबंध निर्देशक ई.एस.रंगनाथन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इसमे नगर के नागरिकों को गैस वितरण की पूर्ण जानकारी दी जायेगी तथा दिल्ली से पधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। विजय त्यागी ने बताया कि मुजफ्फरनगर में गैस वितरण कार्यक्रम सम्भवतः माह जनवरी 2019 से शुरू हो जायेगा। इन्द्रप्रस्थ गैस लि. सीएनजी, पीएनजी, व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में गैस सप्लाई करेगी। उन्होंनें बताया कि इसके लिए नगर में गैस वितरण का कार्यक्रम शुरू करने के लिए अनेक लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि एक घर में एक कनैक्शन दिया जायेगा अगर घर में अलग अलग रसोई है तो उनके लिए अलग अलग कनैकशन ही दिये जायेंगे हर कनैक्शन के साथ एक मीटर लगाया जायेगा जिसमें उपभोक्ता ने कितनी गैस प्रयोग में ली है उसी हिसाब से भुगतान लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सिलेण्डर गैस के मुकाबले पाइप गैस काफी मंदी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अगले तीन चार महीनों में मुजफ्फरनगर में वाहनों के लिए सीएनजी पैट्रोल पम्प भी शुरू कराया जायेगा। इस दौरान आईआईए के अध्यक्ष कुशपुरी आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

One thought on “गैस पाइप लाइन जल्दी

  • Cialis

    What’s up, I read your blogs like every week.
    Your writing style is good, keep it up!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =