Jalaun News: घरेलू विवाद में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
Jalaun News: गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम दादनपुर के रहने वाले नत्थू कुशवाहा का उसकी पत्नी ननकी देवी से आए दिन घरेलू विवाद होता रहता था, यह विवाद इतना बढ़ गया कि नत्थू ने अपनी पत्नी ननकी देवी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। (हत्या करने के बाद आरोपी पति कुछ देर तक लाश के पास बैठा रहा। बाद में उसने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। )
इस घटना की जानकारी तब हुई जब ग्रामीण खेत पर बनी चक्ररोड से गुजर रहे थे तो उन्होंने खून से लथपथ ननकी देवी की लाश पड़ी हुई देखी। जिसे देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोरगुल सुनते ही आसपास के (लोगभी ) मौके पर पहुंच गए और तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह गोहन थाना पुलिस और माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति की तलाश भी शुरू कर दी।
इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी मिली कि आए दिन पति पत्नी का विवाद होता था, फिर भी यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन कारणों से यह हत्या की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

