Kerala: दहेज के तौर पर डेढ़ किलो सोना और कई एकड़ जमीन की डिमांड डॉक्टर प्रेमिका ने किया सुसाइड
Kerala सरकारी डॉक्टर डॉ. रुवैयास ने 26 वर्षीय प्रेमिका से दहेज के तौर पर डेढ़ किलो सोना और कई एकड़ जमीन की डिमांड की थी. इस संबंध में पुलिस की ओर से बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि डॉ. रुवैयास द्वारा दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. इस वजह से प्रेमिका डिप्रेशन में चली गई और उसने खुदकुशी कर ली.
IMA ने एक बयान जारी किया है जिसमें ईए रुवैस को सस्पेंड करने की पुष्टि की गई है. प्रेमिका शहाना ने सुसाइड नोट छोड़ा है. सुसाइड नोट में लिखा है कि यह सच है कि मेरा परिवार डेढ़ किलो सोना और कई एकड़ जमीन नहीं दे सकता है. शहाना ने आगे यह भी लिखा कि युवक की मंशा उससे शादी का वादा करके उसका जीवन बर्बाद करने की थी. वह उन लोगों की दहेज की इच्छा की वजह से अपनी जान दे रही है.
डॉ. ईए रुवैस की की बात करें तो वो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य हैं. उनपर सर्जरी में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण ले रही एक महिला डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने में शामिल होने का आरोप लगा है.
उनको पुलिस ने दहेज निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड पर लिया है. जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, महिला डॉक्टर द्वारा आत्महत्या से पहले कथित रूप से लिखा गया सुसाइड नोट अपार्टमेंट से बरामद किया गया है. इसमें आरोपी के तौर पर डॉ. रुवैयास का नाम और उसकी कथित भूमिका का स्पष्ट उल्लेख है.

