छुट्टी के दिन भी महावीर चौक स्थित कोविड टेस्ट सैंटर खुला
मुजफ्फरनगर। नोडल अधिकारी के निर्देशो के चलते आज छुटटी के दिन भी महावीर चौक स्थित कोविड टेस्ट सैंटर खुला रहा। इस दौरान कई लोगो ने कोरोना जांच एवं परामर्श केन्द्र पर कोविड टेस्ट कराया।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा नामित जनपद के प्रभारी अधिकारी एवं सचिव नगर विकास डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी सात दिवसीय जनपद दौरे पर हैं।
जिसके चलते बीते दिन महावीर चौक स्थित कोरोना टेस्ट सैंटर पहुंचे नोडल अधिकारी डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी ने कोरोना टेस्ट सेंटर का निरीक्षण कर निर्देशित किया था
कि जनपद मे अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराये जाए। तथा कोरोना टेस्ट सैंटर को प्रतिदिन खोला जाए।
नोडल अधिकारी की सख्ती व नगर मे उनकी मौजूदगी के कारण आज छुटटी के दिन भी कोरोना टेस्ट खुला रहा।
