News
खबरें अब तक...

समाचार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक6 News 18 |
जल एवं वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन को सख्ती से प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों का अनुपालन करने के दिये निर्देश
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में विभिन्न जल एवं वायु प्रदूषणकारी उद्योगो से हो रहे जल एवं वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन को सख्ती से प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सूचित किया गया कि प्राप्त जनशिकायतों के क्रम में उद्योगो के विभिन्न निरीक्षणां के दौरान यह उद्योग अम्बा शक्ति स्टील मेरठ रोड, मीनू पेपर मिल्स भोपा रोड, के0के0 डुप्लेक्स एण्ड बोड्र मिल जानसठ रोड, कृष्णांचल पल्प एण्ड पेपर मिल्स जौली रोड एवं प्रा0लि0 जौली रोड दोषी पाये गये है।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पेपर मिल एसोसिएशन को सूचित किया जाता है कि भोपा रोड, जानसठ रोड, जौली रोड एवं मेरठ रोड पर स्थित पेपर उद्योगो से जनित फ्लाई एश को भारी वाहनो के माध्यम से ट्रांसपोट किया जा रहा है। परन्तु भारी वाहनों को ढंका नही जा रहा है तथा फ्लाई एश डम्पिंग एरिया को भी कवर्ड नही किया गया है जिस कारण फ्लाई एश के कण उडने से आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही है जिसका तत्काल निराकरण करने हेतु उद्योग बन्धु की बैठक के माध्यम से निर्देशित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी औद्योगिक एसोसिएशन को निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि उद्योगो में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र बन्द पाये जाते है, अशुद्धिकृत उत्प्रवाह निस्तारित होता पाया जाता है अथवा ईधन के रूप में प्रतिबंधित प्लास्टिक वेस्ट, रबर आदि का प्रयोग होता पाया जाता है तो उद्योग के विरूद्व सख्त कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगा। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी को सूचित किया गया कि जनपद में काली नदी एवं हिण्डन नही को प्रदूषणमुक्त किये जाने हेतु लगातार प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे है तथा जनपद को प्रदूषण रहित बनाने हेतु उद्योगो द्वारा नियमित रूप से प्रयास किया जाये।

 

सप्ताह में दिन मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त व लघु कृषकां को धान विक्रय के लिए आरक्षित किये जायेगे
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रय नीति दिनांक 23.09.2020 के क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में सरकार की मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद का अधिकाधिक लाभ सीमान्त व लघु कृषकों को पहुंचाने के उद्देश्य से धान क्रय नीति 2020-21 दिनांक 23.09.2020 के प्रस्तर 10.11 में दी गयी व्यवस्थानुसार सप्ताह में 02 दिन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त कृषक (अधिकतम भूमि 01 हैक्टेयर तक) व लघु कृषक (अधिकतम भूमि 02 हैक्टेयर तक) का धान बेचने के लिए आरक्षित रखे गये है। प्रत्येक सप्ताह में दिन मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त व लघु कृषकां को धान विक्रय के लिए आरक्षित किये जायेगे।

चोरी की बाईक व अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 नेत्रपाल सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त सादाब पुत्र महबूब उर्फ बब्लू नि0 अकरम मास्टर का मकान मुर्दा पटटी चौपडा पुल के पास थाना चरथावल मु0नगर, सोएब पुत्र इकबाल उर्फ बाला नि0 कोट जुम्मा मस्जिद के पास ग्राम जडौदा थाना मन्सूरपुर मु0नगर को मीनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त 01 चाकू नाजायज एवं 01 चोरी की मो0सा0 हीरो एचएफ डिलक्स बरामद किये गये।

 

बिजली का तार एवं तमंचे के साथ दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 शिव कुमार द्वारा विद्युत अधि में प्रकाश में आया वांछित/चोर अभियुक्त अंकित पुत्र उमेश नि0 ग्राम सालेनगर थाना जॉनी जनपद मेरठ हाल पता लाल कोठी के पास गांधीनगर थाना नई मण्डी मु0नगर को ए टू जेड चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित 02 बण्डल विद्युत तार व 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर जनता के व्यक्तियों द्वारा अभियुक्त श्रवण पुत्र जगदीश नि0 रमपुरा थाना पसमा शाहजहांपुर को बैंक रोड नई मण्डी से पकड कर थाने लाये गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद बैटरा ओकाया बरामद किया गया।

 

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वांछित अभियुक्त राशिद टेलर पुत्र सहिल नि0 120 त्यागी चौक सरवट थाना सिविल लाइन मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना महिला थाना पर उ0नि0 अजयपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मोनू पुत्र बृजपाल नि0 खरड थाना फुगाना मु0नगर को मदन स्वीटस की दुकान के सामने से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सीताराम पुत्र वीर सिंह नि0 रामनगर रसूलपुर कैलोरा थाना खतौली मु0नगर को जानसठ अडडा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर उ0नि0 ओमकार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अनुज पुत्र पवन नि0 टिटौडा थाना खतौली मु0नगर को मोरना चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना रतनपुरी पर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त जसराज पुत्र केवल नि0 ग्राम व थाना रतनपुरी मु0नगर को देवी मन्दिर के पास ग्राम रतनपुरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।

 

चैकिंग के दौरान युवक को तमंचे सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत नई मन्डी थाना क्षेत्र की गांधी कालोनी चौकी प्रभारी राकेश शर्मा ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए आरोपी ने अपना नाम आसिफ पुत्र ईनाम निवासी खालापार बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

छुट्टी के दिन भी महावीर चौक स्थित कोविड टेस्ट सैंटर खुला1 News 19 |
मुजफ्फरनगर। नोडल अधिकारी के निर्देशो के चलते आज छुटटी के दिन भी महावीर चौक स्थित कोविड टेस्ट सैंटर खुला रहा। इस दौरान कई लोगो ने कोरोना जांच एवं परामर्श केन्द्र पर कोविड टेस्ट कराया। उल्लेखनीय है किशासन द्वारा नामित जनपद के प्रभारी अधिकारी एवं सचिव नगर विकास डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी सात दिवसीय जनपद दौरे पर हैं। जिसके चलते बीते दिन महावीर चौक स्थित कोरोना टेस्ट सैंटर पहुंचे नोडल अधिकारी डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी ने कोरोना टेस्ट सेंटर का निरीक्षण कर निर्देशित किया था कि जनपद मे अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराये जाए। तथा कोरोना टेस्ट सैंटर को प्रतिदिन खोला जाए। नोडल अधिकारी की सख्ती व नगर मे उनकी मौजूदगी के कारण आज छुटटी के दिन भी कोरोना टेस्ट खुला रहा।

 

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों ने दिये दिशा-निर्देश2 News 6 |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे जनपद मे अपराधां पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे शामिल/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के बीच जनपद पुलिस द्वारा माफियाओं, अपराधियो पर नकेल कसने को हर संभव प्रयास जारी है। इसी संदर्भ मे आज एसएसपी अभिषेक यादव की मौजूदगी मे रिजर्व पुलिस लाईन स्थित सभागार मे गैंगस्टर्स एक्ट-सम्पत्ति सीज की कार्यवाही व आर्म्स एक्ट के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। पुलिस लाईन सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान जनपद मे नियुक्त निरीक्षक/उपनिरीक्षकगण को गैंगस्टर एक्ट व संपत्ति सीज की कार्यवाही व आर्म्स एक्ट की विवेचनाओ की गुणवत्ता मे सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

 

मास्क लगाओ नहीं तो चालान कटाओ का अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। मास्क लगाओ नहीं तो चालान कटाओ का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दिन निकलते ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह द्वारा अहिल्या बाई चौक पर मास्क लगाओ अभियान चलाया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे गए और सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया कोविड-१९ के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन ने आदेश जारी किया है कोई भी व्यक्ति सड़क पर बिना मास्क के लगाए हुए मिलता है तो उसका तुरंत लोकल पुलिस प्रशासन चालान काटकर हिदायत दे और कोरोना वायरस से बचाव हेतु जानकारियां साझा करें।

 

संदिग्ध परिस्थितियो में युवक की मौत
चरथावल। संदिग्ध परिस्थितियो मे एक युवक की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। सूत्रो के अनुसार कस्बे के रोहाना रोड निवासी करीब 25 वर्षीय युवक रवि पुत्र धर्मपाल की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गई। चर्चा रही कि युवक रवि ने गृह कलह के चलते खुद को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। बताया जाता है कि बीते दिन युवक रवि अपनी ससुराल गया हुआ था। जहां से लौटने के बाद वह तनावग्रस्त चल रहा था। कि इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियो मे उक्त युवक की मौत हो गई। परिजनो ने गमगीन माहौल के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान मे होने से इन्कार किया है।

 

शहर के विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान चलाया3 News 20 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर वार्ड संख्या ८ आबिद अली एवं वार्ड संख्या ११ राहुल पवार, सभासद गण के वार्डों में रोबोट मशीन एवं मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों के माध्यम से तली झाड़ नालों की सफाई कराई गई। इसमें मदीना चौक से लेकर सरवट फाटक तक तथा मोहल्ला भरतिया कॉलोनी में बहुत संकीर्ण स्थल पर नाला सफाई होने से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा स्थल पर मांगे पालिका अध्यक्ष से प्रसन्नता व्यक्त की गई इसके अतिरिक्त वार्ड १४ ,४३, ७ व मुख्य मार्केट भगत सिंह रोड लोहिया बाजार बघरा तांगा स्टैंड आदि स्थलों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया। पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर आज नगर के विभिन्न मोहल्लों में पानी के अवैध कनेक्शनों को वैध करने का अभियान भी चलाया। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ आबिद अली राहुल पवार अन्य सभासदगण तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे।

 

अन्तरराष्ट्रीय कला कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एक सात दिवसीय ऑनलाइन अन्तरराष्ट्रीय कला कार्यशाला का आयोजन जनपद मुजफ्फरनगर के चार महाविद्यालयों ने एक साथ मिलकर किया। जनपद के एस0डी0 कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज, जे0के0पी0 (पी0जी0) कॉलेज, श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कॉलेज, खतौली के ललित कला विभाग एवं चित्रकला विभागों ने वर्तमान माहौल को दृष्टिगत रखते हुए कला जगत के लिए एक उकृष्ट कार्यशाला ’’कला उत्सव 2020’’ का आयोजन किया। कला उत्सव में संरक्षक डा0 सीमा जैन, प्राचार्या जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डॉ शशि शर्मा, प्राचार्या डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 सचिन गोयल, प्राचार्य एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डा0 नीतू वशिष्ठ, प्राचार्या श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कॉलेज, खतौली रहे। कार्यशाला में संयोजक डा0 निशा गुप्ता, विभागाध्यक्षा जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज व डॉ वेदपाल सिंह, विभागाध्यक्ष डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज रहे। आयोजक सचिव डा0 वन्दना वर्मा, जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 रजनीश गौतम, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज व डा० अमित कुमार, एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर रहे। आायोजन समिति में अर्चना, निधी सिंहवाल, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, कनीज हुसैन, प्रियंका, कुलदीव सैनी, नीरज मौर्य व गौरव शर्मा रहे।

 

एम०सी०ए० चर्तुथ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एम०सी०ए० चर्तुथ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें एम०सी०ए० चर्तुथ सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाली आयुषी ने ८४.४३ प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान आशीष मोहन ने ८२.०० प्रतिशत, तृतीय स्थान विशाल कुमार ने ८१.७१ प्रतिशत, चर्तुथ स्थान विक्की ने ८१.१४ प्रतिशत व पंचम स्थान आकृति अग्रवाल जिसने ने ८०.८६ प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया और ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।
कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से पाँचो छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए इस सेमेस्टर का सभी छात्र/छात्राओं ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन किया और ऑनलाईन के माध्यम से आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। डा० आलोक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा आदि मौजूद रहे।

सर्वब्राहमण महासभा की बैठक सम्पन्न4 News 9 |
मुजफ्फरनगर। सर्वब्राहमण महासभा की बैठक मे संगठन की मजबूती समाजहित मे कार्य करने पर जोर दिया गया। सर्व ब्राहमण महासभा की युवा इकाई के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि संगठन की एक बैठक वरिष्ठ पदाधिकारी अमित वत्स के द्वारिका सिटी स्थित आवास पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन की मजबूती तथा सामाजिक कार्यो मे बढचढ कर हिस्सा लेने की बात कही। इस दौरान सर्व ब्राहमण महासभा के युवा के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने अभिजीत पाराशर को नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा रजनीश शर्मा को नगर सचिव मनोनीत किया है। बैठक मे अमित वत्स, हरीश गौेमत, अनित शर्मा, संदीप वत्स, अभिजीत पाराशर, रजनीश शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा गया।

 

मुकदमों को लेकर रालोद नेताओं में भारी रोष5 News 19 |
मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों रालोद के नेताओं पर कोविड-19 के उल्लघंन को लेकर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसको लेकर रालोद नेताओं में भारी रोष है और जगह जगह रालोद के कार्यकर्ता व नेता मीटिंग कर जिला प्रशासन को चेतावनी दे रहे है कि रालोद नेताओं के खिलाफ मुकदमे यदि वापस नहीं लिये गये तो वे अांदोलन के लिए विवश होंगे। ध्यान रहे कि पिछले कुछ समय से रालोद सहित अनेक विपक्षी पार्टियां किसान विधेयक व अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है। पिछले दिनों रालोद द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन को लेकर रालोद नेताओं पर कुछ मुकदमे दर्ज कर दिये गये थे। गत दिवस रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजपाल बालियान के आवास पर एक बैठक हुई थी। जिसमें दर्ज किये गये मुकदमों को लेकर रोष व्यक्त किया गया था। रालोद के जिलाध्यक्ष अजित राठी ने भी प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मुकदमे वापस नहीं लिये गये तो रालोद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

 

कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी ने 3 सट्टेबाजों को 12400 की नगदी सहित किया गिरफ्तार7 News 18 |
चरथावल। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में सट्टेबाजी करते 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके पास से सट्टा पर्ची सहित 12400 की नगदी भी बरामद की है पुलिस ने पकड़े गए सट्टेबाजों का चालान कर जेल भेज दिया है
कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चरथावल में एक मकान में सट्टा खेला जा रहा है मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी ने कांस्टेबल महेंद्र,संजीव आदि के नेतृत्व में उक्त मकान पर सट्टेबाजी करते 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए सट्टेबाजों ने अपने नाम इरफान पुत्र सगीर व सलीम पुत्र नसीम निवासी गण चरथावल तथा आदेश पुत्र होशराम निवासी अमीन नगर थाना अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर बताया पकड़े गए सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने 12400  की नगदी व सट्टे के उपकरण बरामद किए पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

छेड़छाड़ से तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाया
मुजफ्फरनगर। छेड़छाड़ से तंग आकर महिला ने जहर का सेवन कर लिया। महिला का उपचार प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है। इस संबंध में नई मंडी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी एक महिला का आरोप है कि उसके मकान के सामने स्थित हलवाई की दुकान पर एक युवक काम करता है। आरोप युवक आये दिन रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करता है। इस बात की जानकारी उसने अपने पति व बहनोई को दी। आरोप है कि पति व बहनोई ने दुकान मालिक को जाकर घटना की जानकारी दी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 3 =