ज्वैलर्स की दुकान पर तमंचों की नोंक पर लूटपाट
मुजफ्फरनगर। पुलिस की चाकचैबंद सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बाइक सवार चार बदमाशों ने भरतीया कालोनी स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर तमंचों की नोंक पर लूटपाट की। लूटपाट कर जैसे ही बदमाश भागने लगे तो ज्वैलर्स ने उन्हे पकडने का प्रयास किया तो बदमाशों ने ज्वैलर्स को गोली मार दी जो उसके पैर में जा लगी।
बदमाश बालाजी रोड से होते हुए फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया तथा नई मंडी कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार तत्काल ही एक बाइक पर सवार होकर ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे। इसी बीच घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पर पहुंच गये तथा छानबीन शुरू कर दी। घायल सर्राफ को एसपी सिटी द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बालाजी रोड पर भरतीया कालोनी मोड पर श्रीमनमोहन ज्वैलर्स के नाम से अम्बरीश गोयल की ज्वैलरी की दुकान है। आज दोपहर अम्बरीश गोयल उनके पार्टनर नवनीत गोयल व अम्बरीश गोयल का पुत्र दुकान पर मौजूद थे। इसी बीच चार युवक अपने मुंह को ढके हुए वहां पर पहुंचे। एक युवक ने हैलमेट लगाया हुआ था तथा दो ने अपने मुंह को कपडे से ढका हुआ था। उन्होंने आते ही तमंचों के बल पर सर्राफ को डराना धमकाना शुरू किया तथा वहां जेवरात की लूटपाट शुरू कर दी। मुख्य मार्ग पर होने के कारण बदमाश तत्काल ही वहां से फरार होने लगे
इसी बीच अम्बरीश गोयल ने दुकान से बाहर जाते हुए बदमाशों का पीछा किया तो एक बदमाश ने उन्हे गोली मार दी जो उनके पैर में जा लगी। शोर शराबा सुनकर जब तक लोग इकट्ठा होते तो बदमाश बालाजी मंदिर रोड पर कूकडा ब्लाॅक की तरफ फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही नई कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार एक कांस्टेबल के साथ बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसी बीच एसपी सिटी सतपाल अंतिल भी मौके पर पहुंचे तथा घायल सर्राफ को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
इसी बीच वहां अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव संजय मित्तल अन्य व्यापारियों के साथ वहां पहुंचे तथा घटना पर रोष व्यक्त किया तथा पुलिस से शीघ्र खुलासे की मांग की। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि मौके पर क्राइम ब्रांच, सिर्वलांस एवं फिंगर प्रिंटस टीम को बुलाया गया है जो छानबीन में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लूट कितने की हुई है। उन्होंने बताया कि व्यापारी के संस्थान पर कैमरे लगे हुए है उनकी वीडियो रिकार्डिग निकलवाकर जांच की जा रही है इसी से कुछ क्लू मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड के लिए प्रयास तेज करेगी।
