Muzaffarnagar: गर्मी दिखाने लगी पूरा असर-दुकानों पर भी कूलरों की खरीददारी बढी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar)तापमान में हो रही बढोत्तरी के चलते अब गर्मी ने भी धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम में गर्माहट आने के साथ ही लोगों ने कूलर व पंखे चलाने शुरू कर दिए हैं, वहीं बाजारों में भी कूलरों की खरीददारी भी शुरू हो गयी है।
जानकारी के अनुसार मार्च माह समाप्त हो गया है और अप्रैल माह की शुरूआत हो गयी है। धीरे-धीरे तापमान में भी बढोत्तरी होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। पहले सुबह व शाम के समय लोगों को ठंडक महसूस होती थी लेकिन करीब 15 दिन से सुबह व शाम को भी गर्मी का अहसास होता है। दोपहर के समय तो लोग गर्मी में पसीनों से तरबतर नजर आ रहे हैं।
रात के समय घरों में पंखों का उपयोग हो रहा है। आगामी दिनों में गर्म का प्रकोप बढने की आशंका के चलते लोग अभी से कूलरों व पंखों की खरीददारी करने में जुट गए हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद भी कई जगह इलैक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर लोगों को कूलरों की खरीददारी करते देखा गया। गर्मी के चलते ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।
वहीं गर्मी का असर बढने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढने लगा है। शहर में कई जगह गंदगी बिखरा होने के चलते उसमें पैदा हो रहे मच्छरों से लोगों में कई तरह की बीमारियां भी फैलने लगी है जिनमें बुखार, पेटदर्द आदि की समस्याएं सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। बीमारियों से पीडित मरीज सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

