संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar: गर्मी दिखाने लगी पूरा असर-दुकानों पर भी कूलरों की खरीददारी बढी

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar)तापमान में हो रही बढोत्तरी के चलते अब गर्मी ने भी धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम में गर्माहट आने के साथ ही लोगों ने कूलर व पंखे चलाने शुरू कर दिए हैं, वहीं बाजारों में भी कूलरों की खरीददारी भी शुरू हो गयी है।

जानकारी के अनुसार मार्च माह समाप्त हो गया है और अप्रैल माह की शुरूआत हो गयी है। धीरे-धीरे तापमान में भी बढोत्तरी होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। पहले सुबह व शाम के समय लोगों को ठंडक महसूस होती थी लेकिन करीब 15 दिन से सुबह व शाम को भी गर्मी का अहसास होता है। दोपहर के समय तो लोग गर्मी में पसीनों से तरबतर नजर आ रहे हैं।

रात के समय घरों में पंखों का उपयोग हो रहा है। आगामी दिनों में गर्म का प्रकोप बढने की आशंका के चलते लोग अभी से कूलरों व पंखों की खरीददारी करने में जुट गए हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद भी कई जगह इलैक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर लोगों को कूलरों की खरीददारी करते देखा गया। गर्मी के चलते ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।

वहीं गर्मी का असर बढने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढने लगा है। शहर में कई जगह गंदगी बिखरा होने के चलते उसमें पैदा हो रहे मच्छरों से लोगों में कई तरह की बीमारियां भी फैलने लगी है जिनमें बुखार, पेटदर्द आदि की समस्याएं सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। बीमारियों से पीडित मरीज सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

Dr. S.K. Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. S.K. Agarwal has 388 posts and counting. See all posts by Dr. S.K. Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 13 =