Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: उत्तराखण्ड से चोरी की गई १२ भेड, नकदी, तमंचा सहित कई दबोचे

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे वाँछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर शाहबुद्दीनपुर बाईपास तिराहा मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मु०नगर से चार व्यक्तियों मौ० असलम पुत्र मुस्तफा नि० ग्राम खजूरी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, समरेज पुत्र जाबिद नि० डेरना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, सन्नी धीमान पुत्र सुभाषचन्द नि० डेरना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, इस्लाम पुत्र जीवन नि० ग्राम खजूरी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड से चोरी की गई १२ भेडो सहित मय एक अदद छोटा हाथी, एक तमन्चा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कार० ३१५ बोर अभि० मौ० असलम स, एक तमन्चा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कार० ३१५ बोर अभि० सन्नी धीमान स, एक अदद नाजयाज चाकू अभि० समरेज से ४. एक अदद नाजयाज चाकू अभि० इस्लाम से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में मौ० असलम पुत्र मुस्तफा नि० ग्राम खजूरी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, समरेज पुत्र जाबिद नि० डेरना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, सन्नी धीमान पुत्र सुभाषचन्द नि० डेरना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, इस्लाम पुत्र जीवन नि० ग्राम खजूरी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड बताया।

जिनके कब्जे से अभिक्तों गणो के कब्जे से कुल १२ भेड वाहन स०- छोटा हाथी , ७०२३ की नकदी, एक तमन्चा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कार० ३१५ बोर अभि० मौ० असलम से, एक तमन्चा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कार० ३१५ बोर अभि० सन्नी धीमान से, एक अदद नाजयाज चाकू अभि० समरेज से, एक अदद नाजयाज चाकू अभि० इस्लाम से बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० जोगेन्द्रपाल सिंह, है०का० सुरेन्द्र अधाना, का० सुभाष सागर, का० अनिल, का० मंजीत, का० प्रमोद कुमार, का०प्रवीण कुमार शामिल रहे।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन
खतौली। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के मौहल्ला सैनी नगर निवासी युवक विपिन ने आज सुबह घर मे हुई आपसी कहासुनी पर घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

जिससे उसकी तबियत बिगड गई तथा उसके मुंह से झाग निकलने लगे। इस हादसे से परिजन बुरी तरहा घबरा गए तथा पडौसियो की मदद से उक्त युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार शर्मा का0 आदर्श यादव पोक्सो एक्ट में वारण्टी अभियुक्ता कुडिया पत्नी डीकम निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार जनपद मु0नगर को अभियुक्ता के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 विनयपाल म0का0 आदर्श यादव द्वारा वांछित अभियुक्ता दिलशाना पत्नी मुस्तफा निवासी छपार थाना छपार जनपद मु0नगर को खामपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त इस्तखार पुत्र निसार अहमद निवासी इस्लामनगर थाना जलालाबाद जनपद बिजनौर को निराना गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 रोहताश सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त संजय पुत्र जगतसिंह निवासी ग्राम खोखनी थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को बेहडा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =