Muzaffarnagar News-अपर जिलाधकारी प्रशासन ने कबुल कन्या इंटर कालेज का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत तहसील खतौली के कबुल कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत तहसील खतौली के कबुल कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि निकाया निर्वाचन के दृष्टिगत कबुल कन्या इंटर कॉलेज से मतदान पार्टिया की रवानगी, स्ट्रांग रुम एवं मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा
जिसके लिए स्थानीय प्रशासन की तैयारिया लगभग पूर्ण कर ली गयी है। आयोग से अधिसूचना जारी होने के साथ ही जनपद की समस्त निकायों में आदर्श आचार सहिंता का पालन कराने के साथ समस्त तैयारिया पूर्ण हो जायेगी।
महोदय द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों के आसपास असामाजिक तत्वों पर निगरानी, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी खतौली श्री जीत सिंह राय एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

