Muzaffarnagar News: अवैध मादक पदार्थ सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना तितावी पुलिस द्वारा ०१ शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से ४० किलोग्राम डोडा चूर्ण व इलैक्ट्रानिक तोल कांटा बरामद किया।
जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री देववृत वाजपेई तथा थानाध्यक्ष तितावी श्री कर्मवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना फुगाना पुलिस द्वारा ०१ शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को अमृतसरिया पंजाबी ढाबा लालूखेडी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से ४० किलोग्राम डोडा चूर्ण व ०१ इलैक्ट्रानिक तोल काटा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त हरपाल सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी तिमवाला थाना खलपिया जिला अमृतसर, पंजाब हाल पता अमृसरिया ढाबा लालूखेडी थाना तितावी शामिल रहे। जिसके कब्जे से ४० किलोग्राम डोडा चूर्ण, ०१ इलैक्ट्रानिक तोल काटा बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व०उ०नि० प्रवीन शर्मा , उ०नि० ओमेन्द्र सिंह, का० गौरव चौधरी थाना तितावी शामिल रहे।

