Muzaffarnagar News: बुढाना से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक पर भड़के ग्रामीण और किसान
Muzaffarnagar News: मंगलवार को मुजफ्फरनगर के बुढाना से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक और सीट से पार्टी के उम्मीदवार उमेश मलिक को अपने विधानसभा क्षेत्र बुढाना की एक गली से गुजरते हुए लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। विधायक चुनाव से जुड़े किसी काम से अपने समर्थकों के साथ रसूलपुर जतन गांव पहुंचे थे। इस दौरान गली में दोनों ओर खड़े ग्रामीणों ने मलिक और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मंशा साफ कर दी।
उन्होंने समाजवादी पार्टी – राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बलियान के पक्ष में भी नारे लगाए। ग्रामीणों ने मलिक का विरोध किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गौरतलब है कि केन्द्र द्वारा वापस लिए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भारतीय किसान यूनियन का मुख्यालय बुढाना विधानसभा क्षेत्र के सिसौली में ही स्थित है। मलिक को रविवार को मंसूरपुर के गांव में पिछले चुनावी वादों को लेकर तमाम सवालों का सामना करना पड़ा था।
हाल ही में सरकार ने किसानों के एक साल तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद तीन कृषि कानूनों काे वापस ले लिया था। कृषि कानूनों का विरोध करने वालों में अधिकतर पश्चिमी यूपी के किसान शामिल थे। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भी यहां के किसानों में अब भी सरकार और भाजपा के प्रति गुस्सा कम नहीं हुआ है। इसका असर रोजाना देखा जा रहा है।
#WATCH थानाभवन विधानसभा के गांव नोनांगली में गन्ना मंत्री सुरेश राणा का विरोध. ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे pic.twitter.com/0L9dnhIlAr
— News & Features Network (@mzn_news) January 26, 2022