Muzaffarnagar News: चंदन चौहान की दादी का हुआ निधन
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। प्रदेश के प्रथम पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू नारायण सिंह जी की धर्मपत्नी पूर्व साँसद संजय चौहान की माता जी व सपा नेता चन्दन चौहान की दादी का लगभग ९२ साल की उम्र में रात लगभग २ बजे स्वर्गवास हो गया।
जिसकी जानकारी मिलते ही उनके परिवार के शुभचिंतकों व आस पास के क्षेत्र के लोगो मे शोक की लहर दौड़ गयी और स्वर्गीय जगवती देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह से ही नारायण निवास पर शुभचिन्तको व सामाजिक, राजनीतिक लोगो का जमावड़ा शुरू हो गया उसके पश्चात लगभग ११ बजे उनका अंतिम संस्कार काली नदी घाट पर किया गया
#दुःखद: समाजवादी पार्टी के नेता चंदन चौहान की दादीजी एवं पूर्व सांसद स्व0 सजंय सिंह चौहान की माता श्रीमती जगवती देवी जी पत्नी स्व0 बाबू नारायण सिंह जी पूर्व उपमुख्यमंत्री ( उ प्र ) का दुःखद देहांत हो गया है. @mzn_news परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। pic.twitter.com/9tfznKNoci
— News & Features Network (@mzn_news) November 9, 2021
जिसमें मुखाग्नि उनके पोते चन्दन चौहान व सिद्धार्थ चौहान ने दी! इस दुख की घड़ी में पूर्व साँसद हरेंद्र मलिक,पूर्व साँसद राजपाल सैनी,राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,प्रमोद त्यागी,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व प्रत्याशी लियाकत प्रधान प्रधान, अब्दुल्ला राणा, ज़िया चौधरी,पूर्व मंत्री मुफ़्ती जुल्फिककर, पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा, सपा नेता राजीव बालियान, अंसार आढ़ती, नोशाद खान अगवानपुर, अभिषेक चौधरी, बब्बल स्वरूप आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

