Muzaffarnagar News: पुलिस ने किया ई-रिक्शा लूट का खुलासा- तीन शातिरों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस ने अलकनंदा नहर की पटरी पर लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में खड़े तीन शातिर लुटेरे बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को बेहोश कर लूटी गई उसकी ई रिक्शा को भी बदमाशों की निशांदेही पर बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों का चालान कर जेल भेज दिया है।
खतौली थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी सोनीराम पुत्र कालूराम ने २४ अप्रैल को खतौली पुलिस को सूचना दी थी कि वो गांव से प्रतिदिन अपनी ई रिक्शा लेकर खतौली आता है और यहां पर सवारी ढोने का काम करते हुए मजदूरी के बाद शाम को घर लौट जाता है। २३ अप्रैल को भी वो खतौली में ई रिक्शा चलाने के लिए आया था। उस दिन उसको पिकेट स्कूल के पास दो व्यक्ति मिले और उन्होंने बुढ़ाना तिराहे तक ई रिक्शा बुक किया।
वो उनको लेकर चल दिया। बुढ़ाना तिराहे पर पहुंचने के बाद एक व्यक्ति ने ठेके से शराब खरीदी और फिर दोनों ने नहर की तरफ चलने के लिए कहा। सोनीराम उनको लेकर नहर पटरी पर आ गया। इस बीच दोनों ने कहा कि उनका एक साथी आने वाला है, वो थोड़ा इंतजार कर ले, ये कहकर दोनों शराब पीने लगे और उन्होंने सोनीराम को भी कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दे दी। उसे पीने के बाद सोनीराम बेहोश हो गया, जब होश आया तो वो सड़क पर पड़ा हुआ था, उसकी ई रिक्शा और दोनों लोग गायब थे। सोनीराम की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि उप निरीक्षक कौशल गुप्ता अपने हमराह सिपाही निरोत्तम, मौहम्मद अलीम और राहुल के साथ गश्त पर थे, मुखबिर से सूचना मिली कि अलकनंदा नहर पटरी पर सठेडी पुल के पास कुछ लोग लूट की वारदात करने की तैयारी में खड़े हुए हैं। सूचना पर उक्त पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और तीन संदिग्ध लोगों को दबोच लिया। इनमें से एक के पास थ्री व्हीलर भी था
जो अंधेरे में खड़ा कर रखा था। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम इस्लामुद्दीन पुत्र मौहम्मद यूसुफ निवासी लख्खीपुरा मेरठ, बाबू पुत्र नूरा निवासी डबाई नगर नौचंदी मेरठ और तनसीर पुत्र सईद निवासी न्यू इस्लामनगर मेरठ बताये। उनकी तलाशी ली गई तो तीनों से पास से नाजायज चाकू बरामद किये गये। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो यहां पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े थे।
वो नशीला पदार्थ पिलाकर लोगों की ई रिक्शा लूटने का काम करते हैं। उन्होंने २३ अपै्रल को सोनीराम से भी ई रिक्शा लूटने का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लूट के बाद उन्होंने ई रिक्शा को नहर की पटरी पर झाड़ियों में छिपा दिया था और ई रिक्शा से बैट्रे निकालकर थ्री व्हीलर में रखकर उनको बेचने मेरठ जा रहे थे कि उसी बीच पुलिस की गाड़ी आती नजर आई तो हम डर गये थे और हम वापस आये और बैट्रे ई रिक्शा में ही लगा दिये तथा फरार हो गये थे। आज हम ई रिक्शा को यहां से उठाने आये थे। इसी बीच लूट करने की भी तैयारी कर रहे थे।
पुलिस ने बदमाशों की निशांदेही पर झाड़ियों से ई रिक्शा बरामद की, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई हुई थी। चेसिस नम्बर से इस रिक्शा की पहचान सोनीराम के वाहन के रूप में हुई। पुलिस ने ई रिक्शा बरामद होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाने के बाद उनका चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि इस सम्बंध में सोनीराम को भी ई रिक्शा मिलने की जानकारी दे दी गई, कोर्ट की कार्यवाही होने के बाद उसको ई रिक्शा सुपुर्द कर दी जायेगी।