Muzaffarnagar News: आयोग के निर्देशानुसार हो मतगणनाः- प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विधानसभा चुनावों मे निकट आ रही मतगणना की तिथि को लेकर अब विपक्षी गठबंधन के दल मुखर हो उठे हैं। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने चंदन चौहान के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने जिस तरह से धर्मशालाओं, बैंकट हॉल एवं होटलो पर प्रतिबन्ध लगाया है उससे मतगणना के दौरान बेवजह भीड़ एकत्र होने की सम्भावना बनी है
क्योंकि जब होटल, धर्मशालाएं और बैंकेट हॉल मे जगह नही मिलेगी तो मतगणना के दौरान आने वाले प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों को ठहरने के लिए कहां जगह मिलेगी क्योंकि उन्हे प्रातः 6 बजे मतगणना होने से पूर्व शहर में पहुंचना है। अतः समय रहते हुए जिला प्रशासन अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें।
प्रमोद त्यागी ने पत्रकारो से कहा कि प्रदेश मे गठबंधन की हवा को देखते हुए जहां सत्तारूढ दल बौखला रहा है वहीं पर उन्होने जिला प्रशासन से मांग की है कि मतगणना का कार्य निष्पक्षता से आयोग की गाईड लाईन के अर्न्तगत होना चाहिए। उन्होने स्पष्ट किया कि मतगणना के दौरान किसी की मनमानी नही चलने दी जाएगी।
उन्होने दिव्यांग व बुजुर्गो की वोट तथा डाक से आए मतगणना पत्रों पर भी संज्ञान लेने की बात कही। वरिष्ठ नेता हरेन्द्र मलिक ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि विगत दिनो सम्पन्न चुनावो के दौरान चुनाव आयोग को काफी शिकायते भेजी गई है। जिनकी पुष्टि वीडियो कैमरे व वायरलैस मैसेज से की जा सकती है।
उन्होने जिला प्रशासन से मांग की है कि मतगणना के दौरान निषपक्षता होनी ही नहीं बल्कि दिखाई दिखाई भी दी जानी चाहिए। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने पत्रकारो से कहा कि उनका यह 16वां चुनाव है।
पत्रकारो से बातचीत करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि उन्होने नई मन्डी क्षेत्र मे 3 बैंकेट हाल को हायर किया था। उनका आरोप है कि प्रशासन ने उन्हे नोटिस देकर उन पर रोक लगा दी यह कार्यवाही उचित नही है। उन्होने आशंका जाहिर की कि यदि बिना किसीके बुलाये पर भीड आने की सम्भावना है।
पत्रकार वार्ता मे पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार यादव, राजपाल बालियान, सौरभ स्वरूप, चंदन सिंह चौहान, शिवान सैनी, राशिद सिददकी, अलीम सिददकी, प्रभात तोमर, सचिन पटाखा सहित अनेक गठबंधन से जुडे नेतागण मौजूद रहे।

