Muzaffarnagar News: एम0बी0ए0 द्वितीय वर्ष की परीक्षा में छात्राओं ने जीत का परचम लहराया
Muzaffarnagar News: श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में एम0बी0ए0 द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। गत दिनों डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम टैक्निकल यूनिवर्सिटी ने एम0बी0ए0 परीक्षा का परिणाम घोषित किया। इस वर्ष प्रथम बार यूनिवर्सिटी द्वारा ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन कराया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्राओं ने ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें रिया गोयल 81 प्रतिशत अंकों के साथ एम0बी0ए0 की टॉपर बनी। वहीं पूजा वर्मा 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं।
इसी क्रम में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मानसी त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त अनेकों छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करके कामयाबी हासिल की। इस अवसर पर टॉपर रिया गोयल ने बताया कि ऑन लाइन परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रही, जिसमें अध्यापकों द्वारा दिये गये टिप्स एवं मार्गदर्शन के फलस्वरूप ही उसने यह सफलता अर्जित की।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अध्यापकों को दिया। तृतीय स्थान पर रही छात्रा मानसी त्यागी ने कहा कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी की अनुकूल परिस्थितियों में भी महाविद्यालय ने निर्बाध रूप से ऑन लाइन कक्षाएं आयोजित कराने के साथ-साथ ही विभिन्न प्रकार की बौधिक एवं तार्किक प्रतियोगिताएं ऑन लाइन आयोजित की, जिसका लाभ उनको परीक्षा में मिला।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डॉ एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए अत्यन्त गर्व का विषय है कि तीनों स्थानों पर बेटियों ने ही कब्जा किया। सफलता प्राप्त करने वाली छात्राएं कुशल प्रबंधक बन परिवार, समाज, संस्थान एवं देश के विकास व प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने विभाग के प्रवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन ही सफलता की पूंजी है।
आज हमारे एम0बी0ए0 के छात्र-छात्राएं केवल रिजल्ट में ही नहीं वरन् अनेक क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करके गौरवान्वित कर रहे है।
इस अवसर पर मैनेजमैंट संकाय के डीन डॉ पंकज कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रबंधन क्षेत्र के बारीक से बारीक गुर सिखाना एवं उनको आत्मविश्वासी बनाना ही विभाग एवं कॉलेज का प्रथम ध्येय है ताकि विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता अर्जित कर सके।
विभाग के अध्यक्ष डॉ अश्फाक अली ने समस्त प्रवक्ताओं को छात्र-छात्राओं के अच्छे परिणाम की बधाई दी एवं छात्राओं का मनोबल बढाया।
इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ता राजीव कुमार, श्रुति मित्तल, मौ0 दानिश, साक्षी चौधरी एवं शरद अहलावत आदि उपस्थित रहे।

