Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: महाराणा रक्तदान समूह के सदस्यों का अभिवादन किया

Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। समर्पित युवा समिति द्वारा खंडवा मध्य प्रदेश से ऋषिकेश जा रही जय महाराणा रक्तदान समूह के सदस्यों का अभिवादन किया गया। वह उन्हें भोजन की व्यवस्था कराई गई।आज सुबह लगभग १० बजे समर्पित युवा अमित पटपटिया को एक फोन आया जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश से जय महाराणा रक्तदान समूह की एक टीम ऋषिकेश जा रही है ट्रेन में सुचारू भोजन व्यवस्था न होने के कारण टीम काफी परेशान है।

समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने तत्काल भोजन की व्यवस्था करने का निश्चय किया एवं रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में टीम को ससम्मान भोजन उपलब्ध कराया एवं एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। मध्यप्रदेश टीम में शैलू मंडलोइ, शुभम सिंह गौड़, परमानंद बघेल, सावन पवार, शिवपाल सिंह, सुधीर सिंह राजपूत ने समर्पित युवा समिति का धन्यवाद किया व समिति की सेवा भावना की प्रशंसा की एवं भविष्य में संपर्क में रहकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का वचन दिया समर्पित युवा समिति से तरुण अरोरा, राजकुमार ग्रोवर, मोहित ईशपुजानी, कार्तिक कपिल व तुषार शर्मा आदि का सहयोग रहा।

वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। नवाब अजमत अली खान गर्ल्स इंटर कॉलेज मीनाक्षी चौक मुजफ्फरनगर में कोविड-१९ के अंतर्गत वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन ज्योति प्रकाश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के समय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सफिया बेगम व बी०एम०सी० श्री रिफाकत बैग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शावेज संचालक ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को टीकाकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 9 =