Muzaffarnagar News: माता-पिता शिक्षक समागम कार्यक्रम संपन्न
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में शिक्षा एवं शैक्षिक वातावरण उन्नयन हेतु अभिभावक शिक्षक समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने कहा की आत्मनिर्भर विकासशील समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए समाज के सभी अंगों को शिक्षा करण के कर्तव्य को चुनौती के रूप में स्वीकार करने की आवश्यकता है।
उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर बच्चों की गतिविधियों मोबाइल फोन के दुरुपयोग पर नियंत्रण करने का आह्वान किया इस अवसर पर अभिभावकों ने महाविद्यालय द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
स्थानीय चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक समागम के कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुई स कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने कहा आज जहां शिक्षा को रोजगार परक आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है वहीं शिक्षा पद्धति में नैतिक चरित्र निर्माण में राष्ट्रभक्ति की भावना के संस्कार भी समाहित होने चाहिएस उन्होंने माता-पिता अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों के प्रति संवेदनशील होते हुए उनकी शैक्षिक गतिविधियों व मोबाइल फोन के दुरुपयोग व बच्चों के संग साथ वालों पर पूरी तरह से नजर रखने की आवश्यकता है तथा सही और गलत की पहचान कराना भी जरूरी है
तभी बच्चा अपने उद्देश्यों को पूर्ण कर पाएगा स उन्होंने बताया विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी छात्रों की 75 प्रतिशत अटेंडेंस की अनिवार्यता को दोहराया गया है और कहा है कि इस मानक को पूरा ना करने पर कर पाने वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है। अतः अभिभावक गण अपने बच्चों की उपस्थिति को बीच-बीच में चेक जरूर करते रहे।
इस अवसर पर डॉ. आर. के. सिंह ने अभिभावकों से अध्ययन के साथ-साथ कॉलेज की सभी गतिविधियों जैसे एनसीसी, एनएसएस ,रोवर रेंजर खेलकूद, निबंध प्रतियोगिताओं में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार, डॉक्टर ए. के. सिंह, डॉ अरुण कुमार , डॉ गिरिराज सिंह ने छात्रों और अभिभावकों के साथ अपने विचार साझा किए साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों श्रीमती सुमन श्रीमती रविता श्रीमती गीता सिंह श्रीमती सुधा श्रीवास्तव आदि ने महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण की प्रशंसा करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सृजनात्मक सुझाव भी दिए। इस कार्यक्रम का संचालन पीटीएम कमेटी के संयोजक डॉ आर. के. सिंह जी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सह संयोजक डॉ सुभाष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय की गतिविधियों में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उनके द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर कृष्ण पाल मालिक का सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ गिरिराज सिंह डॉ. के पी सिंह डॉ. सहदेव मान, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉ. ओंमबीर सिंह, डॉ, हरिओम शर्मा, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. गिरिराज किशोर, डॉ. आई डी शर्मा, डॉ. रवीश कुमार, इंजीनियर सुधीर कुमार, अभिषेक, भूपेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

