Muzaffarnagar News: मतगणना की तैयारियों को कसी कमर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा अंतर्गत सामान्य विधानसभा निर्वाचन २०२२ के दृष्टिगत विधानसभा निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
उन्होनें बताया कि इस बार ईटीपीबीएस के माध्यम से भी सैन्य कर्मियों के द्वारा मतदान कराया गया जिनकी मतगणना की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, साथ ही उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा मतगणना की तैयारियों के संबंध में समस्त जनपदों से जानकारी प्राप्त की गई एवं मतगणना को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
उपरोक्त बैठक के दौरान जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अजय कुमार तिवारी एवं अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल यूक्रेन से वापस आए बच्चों से मिली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) यूक्रेन से मुजफ्फरनगर लौटे डॉक्टर सोमनाथ पचीसिया की पुत्री ईशा एवं डॉ इकबाल के पुत्र मोहम्मद कैफ से मिलने पहुंची पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने देखते ही बच्चों को गले लगाया और उनका हालचाल जाना और विस्तार से यूक्रेन संकट के बारे में जानकारी ली!
पालिकाध्यक्ष ने बच्चों के पेरेंट्स के हौसले की प्रशंसा की! किस तरह से इन संकट के दिनों को आप लोगों ने निकाला होगा क्योंकि मैं खुद एक मां हूं, मैं आप लोगों की भावनाओं को अच्छी तरह समझ सकती हूं, मगर संकट के दिन खत्म हुए और आपके अपने जिगर के टुकड़े आपके पास है, आपको बहुत-बहुत बधाई!
पालिका अध्यक्ष के साथ उनके पति इंजीनियर अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे!!

