Muzaffarnagar News: शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, ऑल इण्डिया जी.वी. मवलंकर के लिए क्वालीफाई किया
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। 44 वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता मे शामिल प्रतियोगियो मे ऑल इण्डिया जी.वी.मलंकर के लिए क्वालीफाई किया। जिसमें मयंत त्यागी ने 10एम एयर पिस्टल जूनियर वर्ग मे कास्य पदक मे रचित चौधरी ने कास्य पदक टीम वर्ग मे रचित व शोभित ने रजत पदम पर निशाना लगाया।
लखनऊ मे 26 सितम्बर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक आयोजित 44 वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता मे गुरू द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी के लगभग 30 शूटरो ने अहमदाबाद मे होने वाली ऑल इण्डिया जी.वी. मवलंकर के लिए क्वालीफाई किया।
इस प्रतियोगिता मे मयंक त्यागी ने 10 एम एयर पिस्टल जूनियर वर्ग मे कास्य पदक और 50 एम पिस्टल मे रचित चौधरी ने कास्य पदक टीम वर्ग में रचित शोभित ने रजद पदक पर निशाना लगाया।
जिले व अकादमी का नाम रोशन किया। सभी पदक विजेताओ ने पदक का श्रेय कोच संजय शर्मा को दिया। सभी शूटरो का रेंज पर जोरदार स्वागत किया।

