News
खबरें अब तक...

समाचार

बसपा को लगा झटका, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा रालोद में शामिल
मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा सीट से बसपा के संभावित प्रत्याशी माने जा रहे पूर्व विधायक नूर सलीम राणा बसपा छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए। चरथावल विधानसभा सीट के राष्ट्रीय लोकदल के खाते में जाने के कारण नूर सलीम राणा ने राष्ट्रीय लोकदल की डोर थाम ली।

 

कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। कोतवाली नगर पर नियुक्त म0उ0नि0 श्रीमती सविता त्यागी द्वारा वांछित अभियुक्त सावेज पुत्र तनवीर नि0 खेड़ापट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मु0नगर को वहलना चौक रूड़की रोड से गिरफ्तार किया।
इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर द्वारा वांछित अभियुक्त मौहम्मद अब्बास पुत्र हसन अब्बास नि0 सिकन्दरपुर थाना चरथावल मु0नगर को मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भैराकंला पर नियुक्त उ0नि0 पवन दीप शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त सन्दीप पुत्र तिरथ पाल नि0 मौहम्मद पुर मार्डन थाना भौराकंला मु0नगर को अलावल पुर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 तारिक वसीम द्वारा वांछित अभियुक्त जोगेन्द्र पाल पुत्र ओमवीर सिंह नि0 1028 निकट दीपक पैलेस उतरी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन गिरफ्तार किया। वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 तारिक वसीम द्वारा वांछित अभियुक्त लतेश कुमार उर्फ कल्लू पुत्र बुद्ध सिंह नि0 जफरपुर थाना तितावी मु0नगर को बघरा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया।
थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र जगदीश नि0 खटीकान कस्बा व थाना मीरापुर मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 पर्चा गत्ता सट्टा मय 01 पेन्सिल, 11700 रूपये नकद व एक मोबाइल सैमसंग बरामद किया गया।

 

अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्त कामिल पुत्र यामीन नि0 लुहसाना रोड कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर को जिला अस्पताल गेट नं0-2 के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अमरपाल शर्मा द्वारा अभियुक्त वसीम उर्फ काला पुत्र इकबाल नि0 बल्ले गुजर नि0 ग्राम तिसंग थाना जानसठ मु0नगर को तिसंग पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।
इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 रहीश खान द्वारा वारंटी अभियुक्त दाऊद पुत्र नाजर अली नि0 कल्याणपुर थाना रतनपुरी मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन गिरफ्तार किया गया।

 

दो बाईको की भिडन्त मे युवक घायल
मीरापुर। दो बाईको की भिडन्त मे एक युवक घायल हो गया। जिसे परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव टिकौला निवासी साजिद बाईक द्वारा रामराज किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह पुटठी इब्राहिमपुर पहुंचा कि इसी बीच सामने से तेजी से आ रही एक अन्य बाईक से आमने सामने की भि्ळाडत मे साजिद घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे मे दूसरी बाईक सवार युवक भी चोटिल हो गया। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने घायल साजिद को उपचार के लिए नजदीक ही एक निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच मारपीट
खतौली। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कैलावडा निवासी सोमदत्त का अपने पडौसी राम अवतार से पिछले कुछ समय से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो के बीच हुई आपसी कहासुनी मे गाली गलौच व मारपीट हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर पडौसी व मौहल्लेवाले मौके पर पहुंचे। गांव के जिम्मेदार लोगो ने दोनो पक्षो के बीच समझौता कराते हुए मामला समाप्त करा दिया।

 

खडंजा निर्माण की मांग
मुजफरनगर। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से खडंजा निर्माण की मांग की हे। नई मन्डीकोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव अलमासपुर नई बस्ती के मौहल्लावासियो ने जिला प्रशासन से खडंजा निर्माण की मांग है। ग्रामीणो का कहना है कि नई बस्ती मे चाहडों वाली गली का खडंजा पिछले काफी दिनो से उखडा पडा है। जिस कारण उन्हे उस गली मे से आने जाने मे परेशानी हो रही है अतः जन समस्या के दृष्टिगत जल्द से जल्द उक्त गली मे खडंजा निर्माण की मांग की है।

 

पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान चालान काटे1 News 2 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान कई वाहनो का ई-चालान काटा। पुलिस द्वारा की गई चैकिंग/तलाशी अभियान से वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे पुलिस ने नगर के विभिन्न चौराहो व मार्गो पर वाहन चैकिंग की। इसी संदर्भ मे शहर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल चौराहा,मिनाक्षी चौक,खालापार एवं किदवई नगर आदि विभिन्नक्षेत्रो मे चैकिंग ताशी अभियान चलाया। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कच्ची सडक,अंसारी रोड,प्रकाश चौक एवं महावीर चौक आदि विभिन्न स्थानो पर वाहन चैकिंग की। पुलिस द्वारा चलाए गए चैकिंग तलाशी अभियान से वाहन चालकों खास तौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा।
सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली अनिल कप्परवान की मौजूदगी में पुलिस ने भोपा रोड, द्वारकापुरी, जानसठ रोड,बालाजी रोड ,भोपा बस स्टैण्ड के समीप वाहन चैकिंग की। वाहन चैकिंग देख कई दुपहिया वाहन चालक गली मौहल्लो से रफूचक्कर होते नजर आए।

 

शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन2 News 1 |
मुजफ्फरनगर। 44 वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता मे शामिल प्रतियोगियो मे ऑल इण्डिया जी.वी.मलंकर के लिए क्वालीफाई किया। जिसमें मयंत त्यागी ने 10एम एयर पिस्टल जूनियर वर्ग मे कास्य पदक मे रचित चौधरी ने कास्य पदक टीम वर्ग मे रचित व शोभित ने रजत पदम पर निशाना लगाया। लखनऊ मे 26 सितम्बर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक आयोजित 44 वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता मे गुरू द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी के लगभग 30 शूटरो ने अहमदाबाद मे होने वाली ऑल इण्डिया जी.वी. मवलंकर के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता मे मयंक त्यागी ने 10 एम एयर पिस्टल जूनियर वर्ग मे कास्य पदक और 50 एम पिस्टल मे रचित चौधरी ने कास्य पदक टीम वर्ग में रचित शोभित ने रजद पदक पर निशाना लगाया। जिले व अकादमी का नाम रोशन किया। सभी पदक विजेताओ ने पदक का श्रेय कोच संजय शर्मा को दिया। सभी शूटरो का रेंज पर जोरदार स्वागत किया।

 

पूर्व सैनिकों के मान सम्मान के लिए रालोद हमेशा तैयार3 News 2 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय सर्कुलर रोड पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का कार्यक्रम हुआ जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की संचालन धर्मेंद्र तोमर खतौली ने किया जिसमें सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ब्रह्मपाल तोमर जी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष संदेश जी रहे। जिसमें कैप्टन कृष्ण पाल सिंह को मुजफ्फरनगर जिले का सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष घोषित किया सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने हमारे मुख्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया ब्रह्मपाल तोमर जी ने पूर्व सैनिकों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जयंत चौधरी जी हमेशा पूर्व सैनिकों के मान सम्मान के इंसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे आज पूरे प्रदेश में जिस तरीके का उत्पीड़न पूर्व सैनिक बलों का भाजपा सरकार में हो रहा है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और आपसे वादा करते हैं कि आप का सम्मान राष्ट्रीय लोक दल परिवार में हैं और आप के मान सम्मान की लड़ाई राष्ट्रीय लोक दल सड़क से लेकर संसद विधानसभा तक लड़ने का काम करेगी इसी क्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहे रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर धर्मवीर बालियान जी पूर्व मंत्री योगराज सिंह जी सोमपाल बालियान जी प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम जी क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर जी राजपाल मास्टर जी कैप्टन कृष्णपाल सिंह उदयवीर मास्टर संजय प्रधान भगत सि दतियाना रंधावा मलिक जयबीर ठाकरान विनोद मेघाखेड़ी मुन्नू पचेंडा सुधीर भारती कंवरपाल फौजी काजी शहर आलम सार्थक लाटियान अश्वनी खर्ब अमित तोमर नंगली मोहित मलिक कार्तिक मलिक कपिल मलिक अमित गोलियां योगेश तोमर कपिल पवार पंकज राठी शोभित तोमर विकाश भेसा आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने 12 जुआरी पकडेMuzaffarnagar Theif |
मुजफफरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर जुआ खेल रहे 12 आरोपियों को हिरासत मे लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम वअपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत नई मन्डी कोतवाल अनिल कप्परवान की मौजूदगी मे चल रहे चैकिंग/तलाशी अभियान के बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने जानसठ रोड स्थित निकटवर्ती गांव शेरनगर निवासी नूरमौहम्मद के घर पर छापामारी करते हुए 12 जुआरियों एजाज,प्रवीन, ब्रजपाल उर्फ अरूण, अफसर अली, मौ.आरिफ, जाहिद उर्फ टिंकू, नूर मौहम्मद, असलम उर्फ भटटू, उमर मौ., अली हसन, सुनील, एजाज, जावेद, राजीव को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की।

 

बच्चों के शोषण और रंगदारी के बाद गौडीय मठ प्रकरण राजनीतिक
Vikas Panwar |मुजफ्फरनगर। शुक्रताल स्थित गौडीय मठ का मामला अब दिनों दिन रंग पलटने लगा है। पिछले दिनों बच्चों के शोषण और रंगदारी के बाद अब यह प्रकरण राजनीतिक होता जा रहा है। भाजपा के नेता विकास पंवार ने पत्रकारें से वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि वे लम्बे समय से गौडीय मठ के स्वामी जी के साथ कार्यरत रहे है। स्वामी जी की बीमारी के दौरान भी जब उनका कोई पता लेने वाला नहीं था तब अकेले वे ही अपने साथियें के साथ उन्हे अस्पतालों में लेकर घूमे। हाल में ही स्वामी जी ने उन पर जो आरोप जडते हुए पुलिस में एफआईआर करायी है उसका उल्लेख करते हुए विकास पंवार ने कहा कि स्वामी जी किसी कद्दावर नेता के संरक्षण में आ गये है ओर इसलिए उन पर कथित मिथ्या आरोप लगा रहे है। जो बाद में न्यायालय में दूध का दूध और पानी का पानी होकर साफ हो जायेंगे। पत्रकारों से वार्ता में विकास पंवार ने कहा कि वे अपने साथी संगम के साथ स्वामी जी से मिलने गये थे और उनका इरादा कतई भी ऐसा नहीं था उन्होंने कहा कि वे भाजपा में टिकटार्थी है ओर भाजपा के ही कुछ लोग उनसे ईष्या रखकर उनका टिकट कटवाने की जुगत में लगे हुए है इसलिए उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए स्वामी जी पर हाथ रख दिया और उन पर आरोप लगवा दिये। उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि स्वामी जी का चेला गोविंददास जिस पर एफआईआर भी हुई है और उनसे कुछ आंशिक सामान भी बरामद हुआ है वो भी इस षडयंत्र में लगा हुआ है। उन्होंने स्वामी जी के चैलेंज करते हुए कहा कि वे कट्टा दिखाते हुए धमकी देते हुए का फुटेज प्रस्तुत करे जिसे वे अब तक दिखा नहीं पाये है अन्यथा अपने आरोप वापस ले। विकास पंवार ने कहा कि उन्होंने सारे मामले से भाजपा के जिला नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक को सूचित कर दिया है और अब इस मामले पर भाजपा को ही निर्णय लेना है कि पार्टी क्या स्टेंड लेती है। पत्रकार वार्ता में अश्वनी शर्मा, पंकज मित्तल, सुमित गोयल, मनीष, निर्दोष जैन, अनमोल छाबडा, सोहनलाल सिंह, संदीप गोयल, संजय अग्रवाल, संजय एडवोकेट, विकास पंवार, पवन मित्तल आदि मौजूद रहे।

 

केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग
मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने से भाग रही है भाजपा की केंद्र सरकार नहीं चाहती कि इस देश में पिछड़ों को उनका हक अधिकार मिले केंद्र सरकार नहीं चाहती कि देश में अति पिछड़ा वर्ग की दयनीय हालात के बारे में पता चले यह देश का दुर्भाग्य है कि देश में जानवरों की जनगणना हो सकती है लेकिन इंसानों की नहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी हाल में अपने मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ ओबीसी समाज से मंत्री बनाकर ओर सरकार को ओबीसी सरकार बता कर अपनी पीठ थपथपा रहे थे अगर मोदी पिछड़े वर्ग के हितैषी है तो फिर जातिगत जनगणना कराने से क्यों भाग रहे है जातिगत जनगणना समय की मांग है और अगर जनगणना हो जाती है तो यह भी सामने आ जाएगा किस देश के संसाधनों पर पूर्ण रूप से किन जातियों का कब्जा है और किस बड़े वर्ग की स्थिति दयनीय है व हक अधिकारो से वंचित है वह खराब हालात में है और कौन सी जाति अपने हकों से वंचित है राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि अगर जनगणना होती है तो पिछड़े वर्ग के आंकड़े गिनती में चौंकाने वाले आएंगे जो ६५त्न को भी पार कर सकते हैं इसलिए देश के संसाधनों पर कब्जा जमाए बैठे लोगों को दर्द ना हो इसलिए मोदी सरकार जातिगत जनगणना नहीं करा रही है यह सरकार पिछड़े वर्ग हितेषी होने का ढोंग कर रही है अब सरकार की गंदी मानसिकता बाहर आ रही है जनगणना ना करा कर जिस बड़े वर्ग ओबीसी ने भाजपा सरकार को सत्ता में लाने का काम किया यह भाजपा सरकार उसी ओबीसी वर्ग का अस्तित्व मिटाने में लगी है सरकार जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराये नहीं तो पिछड़ा वर्ग देशव्यापी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा और आगामी हर चुनाव में भाजपा का इलाज करने के लिए भी तैयार रहेगा।

बाईक सवार युवक घायल
मुजफफरनगर। तेजगति से आ रहे डीसीएम की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी सुमित पुत्र जय पाल आज सुबह अपनी बाईक द्वारा रामपुर तिराहे की तरफ किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह गुरू रामराय पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचा कि इसी बीच विपरीत दिशा से तेजी व लापरवाही के साथ आ रहे डीसीएम की चपेट मे आकर उक्त युवक घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 18 =