Muzaffarnagar News: तीन शातिरों को मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार
छपार। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत छपार पुलिस ने शराब के ठेके पर हुई लूट के मामले मे शामिल तीन अभियुक्तों को तमंचे, कारतूस तथा लूटी गई रकम मे से 4400 रूपये सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना छपार पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सीओ सदर यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि विगत 18 फरवरी 2023 को छपार थाना क्षेत्र के बसेडा-बरल ा रोड राजवाहे के पास कुछ बदमाशों ने शराब के ठेके पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने उक्त मामले में पुलिस तथा बदमाशों के बीच हुई लूट के दौरान तीन बदमाशो को तीन तमंचे 315 बोर पांच जिंदा कारतूस और घटना मे प्रयुक्त दो मोटर साईकिल समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे गए आरोपियो से पूछताछ मे जुट गई है।
उम्मीद है कि बदमाशो से पूछताछ के बाद पुलिस को अन्य मामलो मे सफलता मिल सकेगी। पकडे गए तीनो आरोपी निकटवर्ती राज्य उत्तराखण्ड के हैं। इस दौरान छपार इंस्पैक्टर मुकेश कुमार एवं साथी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

