Muzaffarnagar News: तीन शातिर चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की योजना बनाते हुए ०३ चोर अभियुक्तगण को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध शस्त्र व चोरी करने के उपकरण किये गये बरामद।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में ०५/०६ की रात्रि को ०३ चोर अभियुक्तो को पीन्ना चरथावल मार्ग पर अर्धनिर्मित कोल्हू के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ चाकू नाजायज व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण साहिब पुत्र गुफरान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर, फाजिल पुत्र आमिर खांन निवासी फातिमा मस्जिद किवईनगर थाना कोतवाली नगर, दानिश पुत्र शराफत निवासीएक मिनार वाली मस्जिद खालापार थाना कोतवाली नगर, जिसके कब्जे से ०१ चाकू नाजायज, चोरी करने के उपकरण- ०१ हथौडी, ०१ सब्बल, ०१ पेंचकस व ०१ चाबी का गुच्छा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी, हैत्र कां. मनोहर भारती, कां. हरिशंकर, राहुल कुमार, कुंवर गौरवेंद्र सिंहथाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर शिमल रहे।