Muzaffarnagar News: अधिवक्ता स्व.यशपाल सिंह राठौर को दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला बार संघ के पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.यशपाल सिंह राठौर की प्रथम पुण्यतिथि पर नई मन्डी कम्बल वाला बाग स्थित कूकडा भवन में श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
जिसमें जिला व सिविल बार एसोसिएशन से जुडे पदाधिकारियों एवं समस्त साथी अधिवक्ताओं के अलावा समाज के गणमान्य लोगो ने स्व.यशपाल सिंह राठौर एडवोकेट के चित्र पर पुष्प चढा श्रृद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि श्री यशपाल सिंह की बीते वर्ष निधन हो गया था। श्री राठौर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवि भी थे।
वे अक्सर राष्ट्रभक्ति को समर्पित वीर रस की कविता लिखते थे। मधुर व्यवहार के धनी एवं विद्वान यशपाल सिंह राठौर साथी अधिवक्ताओ सहित समाज के गणमान्य लोगों मे अच्छी-खासी पैंठ रखते थे।
आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर कूकडा भवन कम्बलवाला बाग पर सुबह 8ः30 बजे हवन हुआ। हवन की पुर्णाहुति के पश्चात सभी आगन्तुको ने स्व.यशपाल सिंह राठौर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार मलिक, मनु मलिक एड.,सिविल बार एसो. के पूर्व महासचिव बिजेन्द्र मलिक, राजपाल सिंह चाहल एड. जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल सिह पाल,शलभ गुप्ता एड.,जिला बार संघ के पूर्व महासचिव प्रदीप मलिक सहित जिला एवं सिविल बार एसो. पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओ सहित गणमान्य लोग,परिवारजन एवं रिश्तेदार आदि शामिल रहे।
स्व.यशपाल सिंह राठौर के पुत्र आशुतोष राठौरर एडवोकेट ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सभी के स्नेह एवं आर्शीवाद की अपेक्षा की।

