News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कई को किया गिरफ्तार2 News 10 |
मुजफ्फरनगर। अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास कुमार पुत्र चन्द्र पाल नि० गदनपुरा थाना खतौली मु०नगर द्वारा अभि० गण सोमपाल आदि द्वारा भट्टे पर मंजूरी की पेशगी १५०००० के चौक व १४३००० नकद रूपये धोकाधडी करके ले लेना ओर काम ना करना व न ही पैसे वापस करना धमकी देने के सम्बन्ध मे चौकी प्रभारी रोहाना उ०नि० अखिल चौधरी द्वारा वाछित अभि० सोमपाल पुत्र बुन्दीराम उर्फ मर्नदलाल नि० इस्लामनगर नकुड़ रोड़ काजीपुरा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर, संजू पुत्र हरिवंश नि० अम्हेटा शेख थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, सुदेश पत्नी आदेश नि० उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम बडकली भट्टे के पास से गिरफ्तार जेल भेजा भेजा। इसके अलावा चौकी प्रभारी खालापार उ०नि० प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त अय्याज उर्फ प्रवेज पुत्र मौ० इलियास निवासी रहमतनगर को गिरफ्तार किया।

 

 

झंडा लगाओ अभियान होगा तेजः त्यागी5 News 6 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर कई दिनों से लगातार समाजवादी पार्टी का झंडा लगाओ अभियान चल रहा है जिसके तहत गौरव जैन के नेतृत्व में सदर विधानसभा के अनेको स्थानों पर बूथ स्तर पर झंडा वितरण व प्रचार का कार्य लागातार किया जा रहा है व अनेकों कार्यकर्तागण व क्षेत्रवासियों ने गौरव जैन की प्रेरणा से अखिलेश यादव को अपना नेता स्वीकार करते हुए उत्साह के साथ अपने घर पर झंडा लगाने का कार्य किया है, उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कल को भी सपा नेता व सदर विधानसभा से टिकट मांग रहे गौरव जैन के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव जैसे कूकड़ा, विलासपुर, मखियाली,तिगरी,भांडुरा में भी ग्रामीणों ने झंडा फहराया व गौरव जैन को अपना समर्थन दिया तथा ग्रामीण के साथ ही मिमलाना रोड पर भी झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी , गौरव जैन व सदर विधानसभा के युवजन सभा के अध्यक्ष मो. नियाज का स्वागत किया गया व उक्त सम्मानित नेतागण ने सभी क्षेत्रवासियो को झंडा वितरण किया व सत्ता के कुकर्मा के प्रति जागरूक करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी जी ने कहा कि समाजवादी लोग सत्ता के हमलों से घबराने वाले नही हैं व अपने कार्यक्रमो में और अधिक तेजी लाने का काम करेंगे सपा नेता गौरव जैन ने कहा कि भाजपा खेमे की बैचेनी व सत्ता शासित संस्थाओ का समाजवादियों पर किया जा रहा दुरुपयोग बता रहा है कि हमारा रास्ता सही, युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष मो.नियाज ने कहा कि आने वाले दिनों में नोजवान झंडा वितरण व प्रचार कार्यक्रम में और अधिक तेजी लाने का काम करेंगे,कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो.नियाज(सदर विधानसभा अध्यक्ष सयुस),लवी गोयल (नगर कोषाध्यक्ष सयुस),राशिद जैदी (विधानसभा उपाध्यक्ष सयुस),जफ्फॉर,ज़ीशान,मुर्सलीन,सुहेल,बिट्टू शर्मा,मुन्ना,नुसरत,नदीम,ज़ीशान, बदर,राहत अध्यक्ष सदर विधानसभा लो.वा., शमीम तिगरी, आदि साथीगण उपस्थित रहे।

 

यात्रा का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत6 News 14 |
मीरापुर। गंगा बैराज से चलकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुई जन विश्वास यात्रा का मार्ग मे अनेक स्थानो पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियो एवं समर्थको द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भीड तथा सुव्यवस्था के मददेनजर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनवाई गई। ताकि यात्रा के दौरान जाम की स्थिती ना बने।
बिजनौर से चलकर गंगा बैराज के रास्ते मुजफ्फरनगर पहुंची जन विश्वास यात्रा का पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा बैराज से मीरापुर होते हुए जानसठ पहुंचने पर तथा जानसठ से खतौली होते हुए हरसौली,सांझक, बरवाला तथा पिनना बाईपास, वहलना चौक तथा सूजडू चूंगी आदि अनेक स्थानो पर भव्य स्वागत हुआ। नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर जन विश्वास यात्रा का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भव्य स्वागत के पश्चात समापन होगा। प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर पार्टी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पिछले कई दिनो से दिनरात एक कर जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी एकजुटता से लगे हुए थे। जन विश्वास यात्रा की सफलता के लिए बूथ स्तर तक बैठकों का दौर जारी रहा।
निकटवर्ती जनपद बिजनौर से गंगा बैराज पहुंचने पर जन विश्वास यात्रा का स्वागत करने वालो मे मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान,जनपद के प्रभारी मंत्री सतेन्द्र सिसौदिया, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,शरद शर्मा,रोहताश पाल, विरेन्द्र सिह,भाजपा नेत्री श्रीमति सुषमा पुण्डीर,श्रीमति रेनू गर्ग,पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल आदि मौजूद रहे। जनपद बिजनौर से होती हुई गंगा बैराज पर पहुंची जन विश्वास यात्रा के दौरान यात्रा के संयोजक एवं अलीगढ सांसद सतीश गौतम सहित कई अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। जन विश्वास यात्रा रथ पर उत्तर प्रदेश के पंचायत राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी, सुखविन्द्र सिह सोम आदि मौजूद रहे।

 

जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, हुआ निस्तारण
मुजफ्फरनगर। जनता दर्शन में जन समस्याओं का बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मुजफ्फरनगर ने समस्याओं का निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी महोदय श्री राकेश कुमार सागर द्वारा आज अपने न्यायालय कक्ष में आये हुए फरियादीयों के शिकायत के निस्तारण हेतु जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

पदाधिकारी हुए कार्यक्रम के लिए रवाना9 News 12 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एव सैकड़ों व्यापारियों के साथ बसों एवं कारो द्वारा बिजनौर में आयोजित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एव हाल ही में निर्वाचित हुए डिप्टी स्पीकर विधानसभा उ०प्र० मा० नितिन अग्रवाल के विशाल सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज बिजनौर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मा० नितिन अग्रवाल जी के उपाध्यक्ष विधान सभा उ०प्र० निर्वाचित होने पर विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें मुजफ्फरनगर से सैकड़ों व्यापारी बसों एवं कारो द्वारा शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं एवं हम केंद्र एवं प्रदेश भाजपा के साथ-साथ मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी हार्दिक आभार प्रकट करते हैं। इस दौरान संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन वर्मा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, जिला महामंत्री सेवाराम गर्ग, शिव कुमार सिंघल, अखिलेश शर्मा, सौरभ मित्तल, वासु गोयल, मोहित अग्रवाल, अंकित गोयल, सुनील वर्मा, प्रमोद वर्मा, चंदन गुप्ता, अनंत कुमार, प्रदीप शर्मा, प्रवीण जैन, प्रदीप गोयल, इम्तियाज खान, सुनील जैन, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र चौधरी, शिवकुमार जी, राहुल गोयल, अभिलक्ष मित्तल, पुनीत गुप्ता, शरद गुप्ता, गौरव जैन, नितिन गोयल, आदि समस्त व्यापारी गण बिजनौर के लिए रवाना हुए।

प्रयागराज में होगा कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। विकास खंड सदर के खंड विकास अधिकारी सदर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित कार्यक्रम में आयोजित होने के लिए ४९ समूह की महिलाएं, सहायक विकास अधिकारी, दो बीएमएम, एवं दो पुलिस कांस्टेबल प्रयागराज के लिए रवाना हुए। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में विकास खंड सदर के खंड विकास अधिकारी सदर डॉ० नेहा शर्मा की अध्यक्षता में २१ दिसंबर को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आयोजित होने के लिए ४९ समूह की महिलाएं, सहायक विकास अधिकारी, दो बीएमएम, एवं दो पुलिस कांस्टेबल प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

 

समीक्षा बैठक संपन्न11 News 11 |
मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट द्वारा जनपद में दी जाने वाली तमाम समाजिक जन सेवा में दी गई सेवाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष संदीप धीमान ने कार्यवाही रजिस्टर को चेक करते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों सदस्यों के द्वारा दिए गए सहयोग पर बारीकी से चर्चा की व सभी की कार्यशैली पर विशेष ध्यान रखा बैठक में संजय धीमान ,वीरेंद्र धीमान, प्रदीप धीमान फॉरमैन ,पंडित सतीश शास्त्री द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए व संस्था के द्वारा कार्यों पर मार्गदर्शन दिया। वही जिला अध्यक्ष संदीप धीमान ने संस्था के द्वारा आय व्यय का हिसाब चेक किया तथा पूर्व में शुक्रताल में हुए खिचड़ी प्रसाद वितरण तक सभी सदस्य कार्यकर्ताओं की कार्यशैली पर चर्चा करते हुए कहा कि संस्था में सदस्यों द्वारा कहि जो कमी रही उस कमी को दूर करते हुए आगे पूर्ण जोर शोर से समाज के सम्मान गरीब जरूरतमंद की मदद वह विश्वकर्मा समाज को अलग पहचान देने का काम किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने माननीय जिलाध्यक्ष संदीप धीमान जी के शब्दों पर व आदेश पर ध्यान रखते हुए आगे और अच्छा कार्य करने पर अपनी सहमति दें व विश्वकर्मा समाज को प्रगति की ओर ले जाने व संस्था की सदस्यता शुरू करने पर सहमति दी।

 

चीनी मिल का किया निरीक्षण12 News 7 |
मुजफ्फरनगर। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सचिव प्रभारी द्वारा क्रय केंद्र चरथावल, पश्चिमी चीनी मिल देवबंद, गन्ना समिति रोहाना कला का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला गन्ना अधिकारी डॉ०आर०डी० द्विवेदी के कुशल निर्देशन में जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विनोद कुमार एवं सचिव प्रभारी एस०पी० सिंह द्वारा क्रय केंद्र चरथावल, पश्चिमी चीनी मिल देवबंद, गन्ना समिति रोहाना कला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय तौलने के लिए कृषक की कोई भी बुग्गी उपलब्ध नहीं थी, विभागीय वाहन यू०पी० १२ ए०एफ० ६३०२ को कांटा प्लेट पर चढ़ा कर इसका वजन लिया गया, कांटे द्वारा वजन १३९० कुंटल दर्शाया गया इसी दशा में इस पर ०५ कुंटल का मानक भाट रखकर जांच करने पर वजन १८९० कुंटल दर्शाया गया, वजन सही मिला आज इस कांटे की तौल ५७५ कुंटल करने की आज तक की खरीद ३१ २१८ कुंटल की है।

 

 

सौतेला व्यवहार का आरोप13 News 4 |
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के विपक्षी 13 सभासदो द्वारा एक रैस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए बताया कि जनपद मे जिला पंचायत के विपक्षी सभासदो के क्षेत्रो मे कोई विकास कार्य नही हो रहे हैं। उन्होने जिला पंचायत अध्यक्ष पर कार्यो मे भेदभाव का आरोप लगाया। विपक्षी सदस्यो ने बताया कि वे लगभग 160 गांवो का प्रतिनिधित्व करते हैं। तथा काफी वोटों से जीत कर जनसेवा के लिए आए है। परन्तु उनके क्षेत्रो मे विकास कार्य ना होने से वे जनता को जवाब नही दे पा रहे हैं। विपक्षी सभासदो ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते हैं। परन्तु उन्ही की पार्टी के अध्यक्ष द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो उनके क्षेत्रो मे बिना उनके प्रस्ताव के कुछ कार्य किए जा रहे हैं। विपक्षी जिला पंचायत सभासदो ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होने इस सम्बन्ध मे आला अधिकारियो को भी अवगत कराया। परन्तु उनकी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि विकास कार्यो के पत्थरों पर क्षेत्रिय सदस्य का नाम भी नदारत है। विपक्षी सदस्यो ने चेतावनी दी है कि वे आगामी 28 दिसम्बर से भाकियू के नेतृत्व मे जिला पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत सदस्य अंकित बालियान,गज्जू पठान,सतेन्द्र बालियान,सलीम चौधरी, सभासदपति विकास शर्मा, मोमीन जौला, युसुफ एडवोकेट, संजय रवि,सभासदपति एड.मीरकासिम आदि मौजूद रहे।

 

23 तक मिलेगा निःशुल्क राशन
मुजफ्फरनगर। माह दिसम्बर, २०२१ में राष्ट्रीय खा़द्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न एवं निःशुल्क आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना तथा रिफाइण्ड ऑयल के वितरण हेतु अन्तिम तिथि दिनांक २०.१२.२०२१ निर्धारित की गयी थी। कतिपय जनपदों में आपूर्ति विलम्बित होने के कारण आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाना अवशेष है, जिसके दृष्टिगत वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक २३.१२.२०२१ निर्धारित की गयी है। उक्त तिथि तक आधार आधारित वितरण की अनुमति प्रदान की गयी है। मोबाईल ओ०टी०पी० वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि दिनांक २०.१२.२०२१ ही रहेगी।
अतः उपरोक्त के क्रम में सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि तक सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से ई-पास मशीन के माध्यम से नियमानुसार खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुऐं निःशुल्क प्राप्त कर लें तथा आवश्यक वस्तुऐं प्राप्त करते समय कोविड-१९महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा उक्त महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो आदि का पालन करें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार कोविड-१९ महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों अनुपालन करते हुए अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुओं का ई-पॉस मशीन के माध्यम से निःशुल्क वितरण उचित दर दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करें तथा सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर ५ से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो कार्डधारको के मध्य कम से कम ०१ मीटर की दूरी रखी जाये तथा कार्डधारको के बीच गोला/निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित किया जाये।

 

हादसे में मौत
मीरापुर। सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।जानकारी के अनुसार बीती रात मीरापुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट आने से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान निकटवर्ती जनपद मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी सोमपाल के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक सोमपाल के परिजनो को हादसे की सूचना दी। सोमपाल की मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई। परिवारजन तथा पडौसी ग्रामीण टै्रक्टर-ट्रालियो मे सवार होकर तुरंत ही मीरापुर के लिए चल दिए। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए भागदौड शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

स्वीकृति प्रदान की
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने बताया कि श्मशान घाट नई मंडी से जानसठ रोड तक के बडे नाले का शीघ्र निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके लिए शासन ने २२ करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधानसभा मुजफ्फरनगर सदर के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र भोपा रोड निकट श्मशान घाट से कूकडा रोड होते हुए जानसठ रोड तक नाले के निर्माण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि लगभग २२ करोड रूपये की लागत से बनने वाले इस नाले के निर्माण को लेकर वे लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। कपिल देव ने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा इस नाले का निर्माण कराये जाने की लगातार मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह नाला कच्चा होने के कारण यह गंदगी से अटा पडा है जिससे क्षेत्रवासियों को दुर्गंधयुक्त जीवन यापन करना पड रहा है तथा इससे गंभीर बीमारियाँ फैलने का भय भी बना रहता है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस नाले के निर्माण से क्षेत्रवासियों को नारकीय जीवन से मुक्ति के साथ साथ इस पर पड़ने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी को दुर्गंध से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि नाला पक्का हो जाने से दोनों ओर की साइड पटरियों की क्षति नही होगीं। विदित रहे, इससे पूर्व भी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से इस नाले के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वर्तमान में इस नाले में सुचारू रूप से जल निकासी नहीं हो पा रही है तथा वर्षा के समय में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। कपिल देव ने बताया कि उनके द्वारा प्रस्तावित इस नाले की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस कार्य की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन का आभार व्यक्त किया है।

 

चोरी के माल सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गोदाम में हुई चोरी के माल सहित शातिर को गिरफ्तार किया।
आशिफ नि० लद्दावाला थाना को नगर मुनगर द्वारा अभियुक्त सुहैब पुत्र अब्दुल्ला नि० लद्दावाला थाना को नगर मु०नगर द्वारा शाहबुद्दीनपुर स्थित गौदाम से सामान चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित शिकायत दी थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अभियुक्त सुहैब पुत्र अब्दुल्ला लद्दावाला थाना को नगर मुनगर को चोरी गये माल व नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सुहैब पुत्र अब्दुल्ला नि० लद्दावाला बताया जिसके कब्जे से एक अदद पाईप रिच, २ बसुला, १ सरिया काटने की आरी, १ चोरसी, १ कतिया, १ चाल बुनिया, १ टामी, १ तिकोरा, १ पाना बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनि० जोगेन्द्रपाल सिंह, का० अंकित त्यागी, का० शेर सिंह शामिल रहे।

 

चाकू सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान एक युवक को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुकते की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे व इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन बिजेन्द्र सिह रावत की मौजूदगी मे पुलिस ने रेलवे रोड,प्रकाश चौक,रोडवेज बस स्टैण्ड आदि विभिन्न स्थानो पर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान थाना सिविल लाइन मे तैनात सब इंस्पैक्टर ओमवीर सिह ने रेलवे स्टेशन के गेट के समीप से शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी युवक आदिल पुत्र साहिल को एक अदद छुरी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

 

छात्रों में मारपीट
मुजफ्फरनगर। डीएवी कालेज में आज छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी। बीच बचाव करने पहुंचे पीटीआई सत्यकांत तोमर के साथ भी छात्रों ने मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कालेज में आज दोपहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। पीटीआई सत्यकांत तोमर ने झगडा कर रहे छात्रों को रोकने का प्रयास किया तो छात्रों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया।

 

कच्ची शराब सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 विजयपाल सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्तगण नाविल पुत्र इकवाल, अनस पुत्र आरिफ निवासीगण मौ0 कम्लियान कस्वा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को संगीत िंसनेमा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 05-05 ली0 कच्ची शराब को बरामद किया गया।

 

कई जुआरी दबोचे
मीरांपुर। कई जुआरियों को नकदी सहित गिरफ्तार किया। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र िंसह द्वारा अभियुक्तगण कालू उर्फ एैजाज पुत्र यासीन, शाहनजर पुत्र इब्राहिम निवासीगण सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर, जावेद पुत्र शाबिर निवासी मौ0 कम्लियान कस्वा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को कालू के मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से पर्चा, सट्टा गत्ता पैन, 4050 रूपये नकद व 03 मोबाइल फोन को बरामद किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − thirteen =