Muzaffarnagar News: शातिर को नशे के सामान सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०१ शातिर किस्म के अभियुक्त की अवैध नशीली ५४० गोलियाँ एल्प्राजोलम ०.५ जी सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान चैकिंग व गश्त के दौरान काली नदी का पुल शामली रोड से अभि०- नजर मौहम्मद उर्फ पुन्नन उर्फ कुन्दन पुत्र खालिद निवासी ग्राम सीकरी, थाना भोपा मु०नगर को अवैध नशीली ५४० गोलियाँ सहित गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी जेल जा चुका है । अभि० के विरूद्ध करीब डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है । अभि० के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अपनी अजीविका चलाने के लिये अपराध के साथ-साथ दूसरे राज्यो मे कपडो की फेरी का काम करता है और अपने आर्थिक लाभ के लिये अवैध नशीला पदार्थ व गोलियाँ व्यवसायिक मात्रा में अज्ञात व्यक्तियों से सस्ते दामों में खरीद कर नशे के आदि व्यक्ति व रिक्शा चालकों व नयी उम्र के लडकों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है ।
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह यह नशीली गोलियाँ मैने मेरठ के एक व्यक्ति से खरीदी हैं जिसका नाम व पता मैं नहीं जानता हूँ , और में आने-जाने वाले व रिक्शा चलाने वाले आदि लोगो को बेचकर पैसे कमाकर लाभ कमाता हूँ और इसी से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० रविन्द्र सिंह शामिल रहे।

