Muzaffarnagar मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा का लिया जायजा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar) । लोकसभा चुनाव-२०२४ को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रेक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थानाक्षेत्र सिविल लाईन स्थित वल्नेरबल पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर तैयारियो की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश, बल्नेरबल मतदाताओं से वार्ता कर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु किया गया प्रेरित।
पुलिस प्रेक्षक डा० दिव्या वी० गोपीनाथ एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा लोकसभा चुनाव-२०२४ को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र सिविल लाईन स्थित वल्नेरबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
महोदय द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने, मतदान केन्द्र के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, बिजली व पानी की उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने तथा मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने तथा दिव्यांगो हेतु रैंप बनाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत महोदय द्वारा मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ प्रकाश एवं पेयजल, शौचालयों, स्नानागार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षकध्क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन श्री ओमप्रकाश सिंह सहित पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही महोदय द्वारा शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान कराने, जनपद में भयमुक्त माहौल बनाने तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के उद्देश्य से मतदान केन्द्र के आस-पास वल्नेरबल व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा पूर्व के चुनावों से सम्बन्धित उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, साथ ही महोदय द्वारा सभी को लोकसभा चुनाव-२०२४ के दौरान निर्भीक होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।

