Muzaffarnagar-तमंचा, कारतूस के साथ शातिर को शातिर गिरफ्तार
Muzaffarnagar। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व वॉछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के कुशल निर्देशन में नई मन्डी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में नई मन्डी कोतवाली मे तैनात तेजतर्रार सब इंस्पैक्टर जोगेन्द्र पाल सिंह द्वारा क्षेत्र मे चैकिंग एवं गश्त के दौरान राहुल पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी निराल नगर निकट धन धन सतगुरू आश्रम के पास थाना नई मन्डी को गउशाला की जमीन मे बने टयूबवैल से 20-25 कदम की दूरी पर गढी गांव की और से सडक पुख्ता से आरोपी राहुल को एक अदद तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 309/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकडे गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पैक्टर जोगेन्द्र पाल सिह, का.ओमकार व का.गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

