बिहार के शेल्टर में हुई घटना को पर्दे पर जीवंत करेगी Nafisa: पहला शेड्यूल पूरा
Kumar Neeraj की अगली फिल्म ‘नफीसा (Nafisa)’ का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. इस फिल्म पर कई महीनों से काम चल रहा था. कुछ निजी कारणों और कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण यह प्रोजेक्ट कुछ समय के लिए रुक गया था. लेकिन, इस हिंदी फिल्म की शूटिंग अप्रैल में नॉएडा में शुरू हो चुकी है.
खबरों की माने तो कुमार नीरज की ‘नफीसा’ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, ‘नफीसा’ बिहार के शेल्टर में हुई घटना को पर्दे पर जीवंत करेगी और असली सच्चाई भी बताएगी.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर वैशाली देव बीना शाह, मुन्नी सिंह और खुशबू सिंह हैं. कैमरा मैन गदर फेम नजीब खान हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल नोएडा में पूरा कर कुमार नीरज अब मुंबई लौट आए हैं और नेक्स्ट शेड्यूल की तैयारी में लग गए हैं
Courtesy: This article is extracted with thanks & zero benefits from:

