वैश्विक

सुकमा: नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर उड़ाया ड्रोन

माओवादियों के हाथ अब ड्रोन भी आ गए हैं। इनके जरिये वे सुरक्षाबलों के शिविरों तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ शिविर पर ड्रोन मंडराते दिखे हैं। यह पहली बार है जब नक्सलियों ने ड्रोन का इस्तेमाल किया। इस खतरे को देखते हुए नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षाबलों को ड्रोन देखते ही मार गिराने का आदेश दिया गया है। यह निर्देश केंद्र की सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों की केंद्रीय कमान ने दिया है।

Image Result For Naxalites-Fly-Drone-At-Crpf-Camp-In-Chhattisgarh

 

सुकमा के किस्ताराम और पालोडी में सीआरपीएफ शिविर के पास पिछले महीने कम से कम चार बार लाल और सफेद रोशनी फेंकने वाले ड्रोन देखे गए। ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों का ध्यान इस ओर गया, लेकिन जब तक कार्रवाई करते ड्रोन गायब हो गए। 

खुफिया एजेंसियां खासतौर पर दो शिविरों को लेकर चिंतित हैं, जो ऐसी जगह हैं, जहां सड़क संपर्क मजबूत नहीं है। इसके आसपास नियमित तौर पर माओवादियों की आवाजाही देखी गई है। ये शिविर ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि जो ड्रोन दिखे हैं उनका इस्तेमाल शादी या सार्वजनिक सभाओं में होता है। एजेंसियों को शक है कि नक्सली इनके जरिये सुरक्षाबलों के शिविरों से जुड़ी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk