Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

बाईक सवार व्यक्ति की दिननिकलते ही हत्या से सनसनी 

4 13 |चरथावल। बाईक सवार व्यक्ति की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। गोली की आवाज से सहमे ग्रामीणो ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई।
जानकारी के अनुसार कस्बा चरथावल निवासी इरफान पुत्र इसराईल चरथावल देहात मे थाने का चैकीदार था। बताया जाता है कि आज सुबह वह बाईक द्वारा कहीं से लौट रहा था कि जैसे ही बाईक सवार इरफान गंाव दधेडू खुर्द के कछौली रोडपर पहंुचा कि इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने पास से सटाकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। नजदीक से गोली लगने के कारण चैकीदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

दिनदिहाडे गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो मे दहशत बन गई तथा एक बार को माहौल मे सन्नाटा सा पसर गया। वहीं दूसरी और अगले ही पल ग्रामीण उस दिशा की और दौड पडे कि जिस दिशा से गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। मौके पर पहंुचे ग्रामीणो ने देखा कि इरफान का गोली लगा शव जमीन पर पडा हुआ है तथा उसकी मोटर साईकिल भी उसके उपर गिरी पडी थी। चर्चा रही कि इस दौरान इरफान के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बाईक पर मौजूद था। जो इस घटना के बाद वहां से रफूचक्कर हो गया।

चर्चा तो यह भी रही कि सम्भवतः इरफान के साथी ने ही इरफान से सटाकर गोली मारी है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा मृतक का मोबाईल भी नही मिल सका। युवक की मौत की खबर पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया। दिनदिहाडे ग्रामीण की हत्या की खबर  से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहंुचे सीओ सदर व थाना प्रभारी सूबे सिह यादव मय फोर्स के मौके पर पहंुचे। पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से जब मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो उसकी पहचान चरथावल निवासी इरफान पुत्र इसराईल के रूप मे हुई।

पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस घटना से अवगत कराया। इरफान की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही दधेडू खुर्द पहंुच गए तथा इरफान की मौत पर गुस्सा जाहिर कर हंगामे का प्रयास किया। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियो द्वारा समझाने बुझाने व जल्द ही हत्या के खुलासे के आश्वासन पर ग्रामीणो का रोष शान्त हो गया। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk