Mary Millben ने गाया ‘ओम जय जगदीश हरे’, ICCR द्वारा भारत में आमंत्रित किया गया
75th Independence Day के मौके पर गायक Mary Millben उपस्थित रहेंगी. विदेश मंत्रालय और आईसीसीआर द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया है. भारत आने से पहले ही उन्होंने देशवासियों का दिल जीत लिया है. मिलबेन ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने ओम जय जगदीश हरे भक्ती गाना गाया. उनके इस गाने की हर कोई चर्चा कर रहा है.
#WATCH | Delhi: American singer Mary Millben, the first African-American artist to be invited to India by the Ministry of External Affairs & ICCR to take part in the 75th #IndependenceDay celebrations, sings 'Om Jai Jagdish Hare'. pic.twitter.com/ADJ4zfvkB5
— ANI (@ANI) August 13, 2022
Mary Millben एक फेमस अफ्रीकी अमेरिकी गायक और एक्ट्रेस हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मिलबेन ने ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाया हो. वो पहले भी इसे गा चुकी है और इसके साथ साथ उन्होंने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ भी गाया था. ओम जय जगदीश हरे’ और ‘जन गण मन’ गाने के बाद उन्हें भारत में भी पहचाना जाने लगा.
से 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है. भारत की तरफ से आमंत्रित किए जाने पर उन्होंने कहा था कि वह काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद भी दिया था.
View this post on Instagram
Mary Millben पहली अमेरिकी कलाकार हैं जिन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ICCR द्वारा भारत में आमंत्रित किया गया है. वह अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली आधिकारिक अतिथि होंगी.
आईसीसीआर के निमंत्रण पर भारत आने से पहले Mary Millben ने एक बयान जारी कर कहा, “1959 में भारत की यात्रा करने वाले डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नक्शेकदम पर चलते हुए मुझे भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.”
View this post on Instagram

