अनुज कर्णवाल के हत्यारोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित
मुजफ्फरनगर। मोरना में तीन दिन पूर्व मेडिकल स्टोर मालिक अनुज कर्णवाल की कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। जिससे मैडिकल स्टोर संचालकों में रोष बन गया था।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते मैडिकल स्टोर संचालक की हत्या के खुलासे के उद्देश्य से आज पुलिस ने बदमाशों के जंगल में छिपे होने की सूचना पर तलाश में पूरे खादर इलाके को घेरकर ड्रोन कैमरे से सर्च ऑपरेशन चलाया।
मोरना/मुज़फ्फरनगर:मृतक अनुज कर्णवाल के हत्यारों की जंगल मे तलाश जारी.पी ए सी बल @muzafarnagarpol व ड्रोन कैमरे की सहायता से भिड़ाहेड़ी,करहेड़ा,ककराला व मोरना के जंगल को खंगाला जा रहा pic.twitter.com/rhsQTcL4jq
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) September 20, 2020
पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिन बदमाशों ने ३० अगस्त को मेरठ के दौराला क्षेत्र के कपसाड़ निवासी युवक की हत्या की थी और जिन पर मेरठ पुलिस की ओर से २५-२५ हजार का इनाम घोषित है
मोरना में व्यापारी के कातिलों का नहीं हुआ अंजाम तो धरना देंगे @BJP4India नेता, मुखिया गुर्जर ने दी चेतावनी।मृतक परिवार को सांत्वना देने के दौरान दिखाये तेवर,कहा @muzafarnagarpol का प्रशासन हुआ फेल। @DmMuzaffarnagar कार्यालय पर देंगे धरना pic.twitter.com/aDqzXs8W4r
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) September 20, 2020
वही तीन बदमाश मोरना में हुई अनुज कर्णवाल की हत्या में शामिल हो सकते हैं। पुलिस के अनुसार इनमें से दो बदमाश मोरना के और एक बेडड़ाहेडी गांव का रहने वाला है।
दौराला पुलिस भी पिछले दो सप्ताह से इन बदमाशों की तलाश में कई बार मोरना क्षेत्र में दबिश दे चुकी है। इन बदमाशों में से एक ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दी है।
मोरना में पलायन के पोस्टर देख भड़के केंद्रीय मंत्री @drsanjeevbalyan ने कहा अगर व्यापारी जाएंगे तो मुज़फ्फरनगर की सारी @muzafarnagarpol भी जायेगी pic.twitter.com/xQuiuT1yU1
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) September 20, 2020
जिस फोन से पोस्ट की गई है उसकी लोकेशन खादर इलाके की मिली है। रविवार को सैकड़ों पुलिसकर्मियों को साथ लेकर एसपी देहात और सीओ भोपा के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर बेडड़ाहेडी गांव के जंगल में ड्रोन की सहायता से बदमाशों को तलाशा।
केंद्रीय राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद डॉ संजीव बालियान ने एडीजी जोन राजीव सभरवाल से इस बारे में बात की है।
