Rohtak: पुलिस विभाग द्वारा लापरवाही की शिकायत मिलने पर चौकी,पीसीआर वैन के सभी कर्मचारी Suspend: Anil Vij
Rohtak: Anil Vij लोगों की शिकायत सुन रहे थे, तो उस वक्त एक व्यक्ति ने बताया कि रात के वक्त पुलिस पीसीआर उसके घर नोटिस दिया और घर की वीडियोग्राफी करके लेकर गई.
इस पर ऐतराज जताते हुए गृह मंत्री Anil Vij ने तुरंत पीसीआर के कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए और साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी कि नोटिस दिन में दिए जाएंगे, किसी के घर रात को पीसीआर इस तरीके से नहीं जाएगी.
एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि सुखपुरा पुलिस चौकी में उसको रात को गैर कानूनी ढंग से हवालात में बंद रखा गया और सभी पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में धुत थे. Anil Vij ने इस मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से कराने के आदेश दिए और साथ ही उस वक्त चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.
Anil Vij ने कहा कि हर घर तिरंगा देश को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा अभियान है, जिससे लोगों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वह प्रवासी पक्षी हैं, उनका कोई स्टैंड नहीं है, वे कभी इधर जाते हैं और कभी उधर जाते हैं.

