News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

उपचार के दौरान महिला की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुखद खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया।
ज्ञात हो कि बीते दिन नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासपुर निवासी सुनीता पत्नि चतरसिंह सिंह की जानसठ रोड हाईवे स्थित ओवरब्रिज के समीप सडक हादसे मे मौत हो गई थी। महिला सुनीता अपने बेटे विपुल व अपनी बडी बहन प्रेमो पत्नि ओमपाल सिह के साथ बाईक द्वारा कहीं काम से जा रही थी। कि बीते दिन ट्रक की चपेट मे आकर बाईक सवार सुनीता पत्नि चतरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे मे सुनीता की बडी बहन प्रेमो व बेटा विपुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। विपुल भोपा रोड स्थित एक निजी उपचार मे भर्ती है जबकि प्रेमो पत्नि ओमपाल सिह की दिल्ली मे उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे से मृतका के परिजनो मे शोक छा गया।

 

युवक का शव मिलने से हड़कम्प
ककरौली। (Muzaffarnagar  News) सडक किनारे युवक का शव पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जटवाडा निवासी सददाम पुत्र नजीर की बीती देर रात सडक हादसे मे मौत हो गई। रोजाना की भांति आ सुबह अपने खेतो पर काम के लिए जा रहे ग्रामीणो जब सडक किनारे युवक का शव सडक पर पडा देखा तो दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक के परिजनो को हादसे की सूचना दी तो परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मैराथन दौड़ का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर हाफ मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन। आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिंरगा कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा ०५ कि०मी० मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया , जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन ग्राउण्ड स्थित मंच से झंडी दिखाकर रवाना किया गया । मैराथन दौड़ में क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी मण्डी हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी देवव्रत वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी डा० रविशंकर मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने हाथ में तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया गया । मैराथन दौड़ पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर सिविल लाईन से मदन स्वीट्स के बराबर से होते हुए रेलवे रोड से प्रकाश चौक से महावीर चौक से मीनाक्षी चौक से शिव चौक से नावल्टी चौक से अंसारी रोड होते हुए मालवीय चौक से महिला थाने के सामने से पुलिस लाईन स्थित मन्दिर परिसर में समाप्त हुई । उपरोक्त मैराथन दौड़ का उददेश्य आम जन-मानस में तिरंगे के प्रति सम्मान तथा देश के प्रति राष्ट्रियता की भावना जागृत करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा मैराथन दौड़ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों का० सुशील कुमार, पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर,, का० पुष्पेन्द्र थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर, का० प्रमोद थाना को०नगर, मुजफ्फरनगर, का० नरेश थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, का० गौरव थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर को पुरस्कृत किया गया ।
५ विजेताओं को किया पुरस्कृत
एसएसपी ने मैराथन दौड़ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें कांस्टेबल सुशील कुमार, पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर, पुष्पेन्द्र थाना सिखेडा, प्रमोद थाना कोतवाली नगर, कांस्टेबल नरेश थाना नई मण्डी एवं कांस्टेबल गौरव थाना भौराकला को पुरस्कृत किया गया।

 

पूर्व निर्देशक गन्ना शोध केंद्र ने गन्ना फसल का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वर्तमान में क्षेत्र में गन्ने की फसल में टॉप बोरर व मिली बग नामक कीट एवं पोक्खा बोइंग नामक रोग का प्रकोप देखने में आया है, जिसके उपरांत धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट मंसूरपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देशानुसार डॉ बक्शी राम (पूर्व निदेशक गन्ना शोध केंद्र, कोयंबटूर) को विशेष आग्रह पर बुलाया गया तथा चीनी मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना विभाग की विशेष टीम बनाकर, जिसमें महाप्रबंधक (गन्ना) बलधारी सिंह, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) उत्तम वर्मा तथा गन्ना स्टाफ द्वारा डॉ बक्शी राम के साथ मिल क्षेत्र का भ्रमण कर गन्ना फसल का निरीक्षण किया गया, इस दौरान क्षेत्र के ग्राम सोहंजनी तगान, दुधाहेड़ी, काकड़ा, शेरनगर एवं सिखेड़ा में कृषक गोष्ठी की गई, जिसमें काफी संख्या में कृषकों ने भाग लिया और डॉ बक्शी राम का स्वागत कर उनको धन्यवाद दिया, गोष्ठी एवं भ्रमण के माध्यम से डॉ बक्शी राम एवं गन्ना विभाग की टीम द्वारा किसानों को कीट, बीमारी एवं गन्ना प्रजातियों के बारे में निम्न विशेष जानकारी दी गई। चोटी बेधक कीट के नियंत्रण के लिए अप्रैल के अंतिम व मई के प्रथम सप्ताह में तथा लेट किए गए गन्ने की बुवाई में १५ – २० जून के बीच १५० मिली० कोराजन ४०० लीटर पानी में मिलाकर जड़ों में एक ही बार ड्रेचिंग करें। मिली बग के प्रकोप के नियंत्रण के लिए २ ग्राम इमिडाक्लोरप्रिड १६ लीटर पानी में मिलाकर गन्ने की सूखी पत्ती उतारकर प्रभावित फसल पर स्प्रे करें तथा अधिक प्रभावित झुंण्डो को दराती से काटकर नष्ट कर दे। गन्ने में पोक्खा बोइंग बीमारी के नियंत्रण के लिए ५०० ग्राम कॉप ऑक्सिक्लोराइड ४०० लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें। इस दौरान डॉ बक्शी राम ने बताया की गन्ने की को. ०११८ प्रजाति को प्राथमिकता दें तथा को.० २३८ प्रजाति को बचाने के लिए कृषक ०२- ०३ बीघा गन्ने की नर्सरी लगाकर उसमें से स्वस्थ बीज को ही बुआई में प्रयोग करें।

 

दूसरे दिन भी जिला कारागार में अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिला कारागार में जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत जेल में बंद बंदियों की बहनों के लिए तोहफे के रूप में अपने भाइयों को राखी बांधने का मौका दिया गया है। उसी के उपलक्ष्य में कल से ही सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जिला कारागार में पहुंच रही है। जेलर कमलेश तिवारी ने बताया कि सभी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है साथ ही जलपान की भी व्यवस्था की गई है। जिला कारागार जेलर कमलेश तिवारी ने अवगत कराया कि बीते कल ३८१ महिलाओं ने अपने भाइयों को राखी बांधी थी, आज १००० बहनों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

व्यापारियों से की मुलाकात
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते सुरक्षा त्यौहारो के मददेनजर सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ भगत सिंह रोड,सर्राफा बाजार, लोहिया बाजार, पचदरा, सुथराशाही, अबुपुरा,नवाबगंज पश्चिमी,कुंज गली आदि विभिन्न बाजारो एवं क्षेत्र मे भ्रमण कर व्यापारियो से मुलाकात कर सचेत किया। इस दौरान सीओ सिटी कुलदीप सिंह व इंस्पैक्टर कोतवाली आनन्द देव मिश्रा आदि मय फोर्स के मौजूद रहे।

हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन पर्व
जानसठ ।(Muzaffarnagar  News) कस्बे व क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का त्यौहार रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा एवं उनके दीर्घायु की कामना की गई । इसके अलावा सड़कों व बसों में भारी भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। दूसरे दिन भी रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों द्वारा भाइयों को तिलक कर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की गई। वह सुबह से ही सड़कों बस स्टैंड व मिठाइयों की दुकान पर भारी भीड़ मौजूद रही वही बसों में आगमन को लेकर पानीपत खटीमा राजमार्ग व बस स्टैंड पर पुलिस फोर्स तैनात रही सीओ शकील अहमद थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह व एसएसआई इंतजार अहमद गजेंद्र सिंह लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गस्त करते रहे।

 

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अर्न्तगत एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशन मे चल रहे इस अभियान विशेष के तहत आज कोर्ट रोड स्थित फायर बिग्र्रेड पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएफओ रमाशंकर तिवारी, विश्वास गर्ग, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वितिय अधिक्षक सहित फायर बिग्रेड, एलएफएम जय किशोर सैनी, एलएफएम मुन्नेलाल, चालक सत्यवीर सिंह,चालक इश्तियाक अहमद, एमफम अंकुर कोली, एफएम रविन्द्र कुमार, एफएम जगवीर सिंह, एफएम जगवीर सिंह, एफएम कैशर अब्बास, एफएम अंकित कुमार, एफएम सुधीर कुमार, एफएम लोकेश कुमार, एफएम राजीव जैन आदि े कर्मचारी एवं अधिकारीगण तथा कोर्ट रोड के व्यापारी व सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान समाजसेवी होतीलाल शर्मा,व्यापारी नेता प्रवीण जैन मैडिकल स्टोर वालो सहित आसपास के कई दुकानदार मौजूद रहे।

 

श्रीकांत त्यागी प्रकरणः किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मंसूरपुर। (Muzaffarnagar  News)नोएडा निवासी श्रीकांत त्यागी प्रकरण मे नोएडा सांसद महेश शर्मा की गिरफ्तारी की मांग सहित कई अन्य मांगो को लेकर त्यागी समाज के लोगो ने मंसूरपुर थाने पर एकत्रित हो धरना प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि बीते दिन एक महिला के साथ अभद्रता के आरोपों के चलते श्रीकांत त्यागी के खिलाफ रोष बन गया। वहीं दूसरी और इस मामले से त्यागी समाज द्वारा बीते दिन त्यागी भवन में बैठक कर इस मामले पर चर्चा करते हुए विरोध व्यक्त किया गया था। वहीं दूसरी और आज दोपहर के वक्त मंसूरपुर थाना परिसर मे एकत्रित त्यागी समाज के लोगो ने श्रीकात त्यागी के समर्थन मे धरना प्रदर्शन किया तथा आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान भारी मात्रा मे पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। दोपहर पश्चात समझौता समाप्त हो गया।

 

सनातन धर्म इंटर कालेज में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सनातन धर्म इंटर कालेज, निकट रोडवेज बस स्टैंड, मुजफ्फरनगर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य सोहन पाल के दिशा निर्देशन में कला प्रवक्ता डॉ राजबल बैनी द्वारा कराया गया। जिसमें प्रतिभागी कलाकारो ने विभिन्न देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचारों को रंगों के माध्यम में कागज पर ऊकेरा। प्रतियोगिता तीन वर्गों में करायी गई। प्रथम वर्ग में देव सैनी व राथिका सैनी प्रथम,राहिना दुसरे,व लाईबा परवीन तृतीय स्थान पर रहे, दुसरे वर्ग में खुशीपाल प्रथम, अलीशा दुसरे व अरसी व लोविश पाल तृतीय स्थान पर रहे, मिसरे वर्ग में आजम प्रथम स्थान पर,अलबिया दूसरे व समीर तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल मित्तल, यशपाल सिंह, मुजफ्फर अली, मनोज शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

 

प्रभातफेरी निकालकर किया हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक्Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भाजपा केशव मंडल ने भव्य प्रभात फेरी का समापन वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा और स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश के सह संयोजक श्रीमोहन तायल के आवास हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने कहा कि मोदी के आह्वान पर आज देश ७५ वे स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं विदेशों में भी रह रहे भारतीय इस अमृत महोत्सव बड़े उत्साह से मना रहे हैं जन-जन में यह उत्साह है कि वह इस आजादी के महोत्सव को अपने घरों पर प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहरा कर देश के शहीदों और क्रांतिकारियों को नमन करें और देशवासियों में अधिक से अधिक राष्ट्रभक्ति की ज्योति प्रज्वलित हो।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस महोत्सव के अवसर पर एक पखवाड़े से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान चला रही है इसमें तिरंगा बाइक रैली, प्रभात फेरी, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, देश के शहीदों का सम्मान, देश के महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाकर फूल मालाओं से उनका सम्मान, एवं देश की सीमाओं पर दिन रात मेहनत करके रक्षा कर रहे ऐसे वीर जवानों का सम्मान शामिल है उन्होंने कहा यह १५ अगस्त अविस्मरणीय कल होगा इसके लिए मोदी जी को एवं योगी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, भाजपा नेता मनोज लेमन, सेक्टर संयोजक नरेंद्र प्रजापति, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पाल, शिव कुमार धीमान, विजय शर्मा, शिव कुमार सिंघल, समर आदित्य, सरवण मित्तल, आरके त्यागी, अंजना शर्मा, मोनू शर्मा, प्रथम भारद्वाज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

तिरंगा व बैज का वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) ७५ आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह समारोह के दृष्टिगत राष्ट्रीय ध्वज एवं बैज का वितरण किया। के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान हेतु प्राथमिक विद्यालय बसाना, खंड विकास एवं तहसील बुढाना, छात्र- छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज संहिता २००२ एवं राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम १९७१ एवं देश के अमर शहीदों के विषय में डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति ( प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) द्वारा जानकारी दी गई छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज एवं बैज वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद् गौतम के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बसाना की प्रधानाध्यापक एवं समस्त सहायक अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।

 

तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर द्वारा समस्त अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को तिरंगा झंडा वितरण का कार्यक्रम किया गया। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर द्वारा समस्त अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को तिरंगा झंडा वितरण का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान समस्त उपस्थित लोगो को हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूक किया गया एवं हर घर तिरंगा अभियान का प्रचारदृप्रसार किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14897 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − two =