Shahjahanpur: घर में गैस चूल्हा जलाते ही तेज धमाका
Shahjahanpur सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजक में शनिवार सुबह नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी भैयालाल के घर में गैस चूल्हा जलाते ही तेज धमाका हो गया। आग लगने से घर के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने से यह घटना घटित हुई है।
नगर निगम में संविदा सफाईकर्मी भैयालाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजक में रहते हैं। भैयालाल के साथ उनका बेटा अनुज और बहू रोहिणी, उनकी दो बच्चियां अनुष्का और अंशिका भी रहते हैं। सुबह करीब पांच बजे घर से अचानक धमाके की आवाज आई तो पड़ोसी भागकर पहुंच गए।
