एम0कॉम के परीक्षाफल में छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
मुजफ्फरनगर। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र 2019-2020 के एम0कॉम के परीक्षाफल में एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस सत्र मे महाविद्यालय की छात्रा आकांक्षा शर्मा पुत्री श्री अजित शर्मा ने विश्वविद्यालय की मैरिट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षको के द्वारा छात्रा को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतीक चिन्ह भेट कर पुरस्कृत किया गया। छात्रा आकांक्षा शर्मा ने बताया कि इस उपलब्धी का श्रेय महाविद्यालय की शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर नीतियां तथा प्राचार्य व समस्त शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन एवं माता-पिता का आर्शीवाद है।
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा0 दीपक मलिक ने छात्रा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रा व शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया तथा यह कहा कि सफलता को पाने के साथ-साथ भविष्य में भी निरन्तर बनाये रखना भी एक चुनौती है
उन्होने छात्रा को आगे भी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने छात्रा आकांक्षा शर्मा को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नित नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए
अन्य छात्र/छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्र/छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है।
इस अवसर पर डा0 नवेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, नुपूर अरोरा, प्राची चौधरी, अजरा बतुल, श्रुति जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, आशीष पाल, कुशलवीर सिंह, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

