Muzaffarnagar में ‘गोली’ की आवाज निकालने वाली बुलेट का पर्दाफाश, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Muzaffarnagar काफी दिनों से नई मण्डी थाना पुलिस का सर दर्द बनी बुलेट मोटरसाइकिल आखिर पकड़ी गई। बता दे यह बुलेट काफी दिनों से थाना नई मण्डी पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई थी काफी शिकायते पुलिस को आ रही थी कि उक्त बुलेट सवार गोली नुमा आवाजे निकालकर क्षेत्र में दहशत फैला रहे है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह द्वारा टीम गठित कर आज बुलेट और इसके सवार को धर दबोच लिया है बुलेट सीज की गई है।
Read more...