Muzaffarnagar में सियासी टकराव ने लिया उग्र रूप: महावीर चौक पर करणी सेना प्रदेश सचिव और सपा कार्यकर्ताओं में घमासान, थाने तक पहुंचा बवाल
Muzaffarnagar के महावीर चौक पर हुआ यह सियासी टकराव केवल दो गुटों की झड़प नहीं, बल्कि बढ़ती राजनीतिक तल्खी का संकेत है। पुलिस की तत्परता से भले ही तत्काल हालात काबू में आ गए हों, लेकिन बयानबाजी और सड़कों पर उतरता गुस्सा आने वाले दिनों में प्रशासन और राजनीति—दोनों के लिए बड़ी परीक्षा साबित हो सकता है।
Read more...
