mango orchard murder

Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar में आम के बाग में खून-खराबा: शराब पार्टी के बाद लकड़ी के डंडों से पीटकर की गई हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarnagar गोधना में आम के बाग में आमों की तुड़ाई व रखवाली का कार्य करता था तथा हम भी उसके साथ आमों की तुडाई का कार्य करते थे। 08/09 जून की रात्रि को हम तीनों चरण सिंह के आम के बाग में बैठकर शराब पी रहे थे इसी दौरान हमारी ओमपाल से कहासुनी व झगडा हो गया। हमनें वहीं पास में पडे लकडी के डन्डों से उसके सिर पर वार किया जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी।

Read more...