MG Public School

उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar: MG Public School बना राजनैतिक लड़ाई का अखाड़ा,बेटे की जान की सुरक्षा और टीसी दिलाने की गुहार

Muzaffarnagar: MG Public School में विवाद चला आ रहा है। इस स्कूल की स्थापना मुजफ्फरनगर में सुरेंद्र सिंधी और सतीश गोयल ने अपने पूर्वजों के नाम से की थी। बाद में आर्थिक मंदी के चलते सुरेंद्र सिंधी पीछे हटते चले गए जबकि सतीश गोयल आगे बढते चले गए।

Read more...
Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

हठधर्मिता को आखिरकार पड़ा तमाचाः Muzaffarnagar के MG पब्लिक स्कूल कमेटी से चर्चित उद्यमी को किया बाहर

Muzaffarnagar: पुरुषोत्तम सिंघल पक्ष के ऋतु सिंघल और हर्ष सिंघल का कहना है कि सहायक रजिस्ट्रार के आदेश को सतीश गोयल और ट्रस्ट की दोनों स्कूल की प्रधानाचार्य को भी रिसीव करा दिया गया है और स्कूल के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी हो चुकी है, प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन उसके बाद भी सतीश गोयल उस आदेश को न मानकर  स्कूल पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Read more...