जिलाधिकारी ने बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज पहुचं कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज पहुचं कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निरीक्षण के दौरान अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देशित किया। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोविड 19 के प्रभाव से बचाव के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। प्रशासन द्वारा भोजन,खादय सामग्र, राशन पर चावल वितरण आदि की व्यवस्था दुरूस्त कराया है। ताकि लॉक डाउन के दौरान नागरिको को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे।
सभी अपने घरो मे रहें ताकि लॉक डाउन का सही तरीके से अनुपालन हो सके। इन्ही व्यवस्थाओ के मददेनजर आज दोपहर के वक्त बेगरापुर स्थित मैडिकल कॉलेज पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा मैडिकल सुविधाओ एन वन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तथा मैडिकल कॉलेज मे व्यक्तियो को लगातार दी जा रही
मैडिकल फैसिलिटी व अन्य सुविधाओ के मददेनजर बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज मे बनाए गए कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कर्मचारियो से वहां रह रहे लोगो से उचित दूरी रखने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी अभिषेक यादव ने वहां मौजूद कर्मचारिये को निर्देशित किया कि पुलिसकर्मी कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ डयूटी करें। मास्क लगाए व हाथो को समय समय पर साबुन से धोये/सेनिटाईज करें।
