वैश्विक

सरकार पूरी तैयारी के साथ नहीं आई थी इसलिए बेनतीजा रही बैठक-किसान संगठन

किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को विज्ञान भवन में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई समिति के साथ करीब चार घंटे चर्चा की। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल के साथ हुई बैठक में 35 सदस्य शामिल हुए थे। फिलहाल इस बैठक में कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। तीन दिसंबर को एक बार फिर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होगी।

किसानों का कहना है कि बैठक में सरकार पूरी तैयारी के साथ नहीं आई थी। इसलिए कोई निर्णय नहीं हुआ है। हमने सरकार से साफ शब्दों में कह दिया है कि केंद्र सरकार तय नहीं करेगी कि कौन सा व्यक्ति किसानों की तरफ से शामिल होगा और कौन नहीं।

ये हम तय करेंगे कि हमारी तरफ से बैठक में कौन शामिल होगा।आज हुई इस बैठक में शामिल हुए किसान नेता हरपाल सिंह ने कहा, ‘सरकार इस बैठक में पूरी तैयारी के साथ नहीं आई थी। बैठक शुरू होते ही सरकारी अधिकारी हमें कृषि विधेयकों के फायदे गिनाने लग गए। वे हमें बता रहे थे कि इस कानून से किसानों का क्या फायदा होगा।’

 

उन्होंने कहा केंद्र सरकार के अधिकारियों की पूरी बात सुनने के बाद हमने सरकार से दो टूक कह दिया कि किसी भी कीमत पर हम ये नए कानून को स्वीकार नहीं करेंगे। हरपाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंन कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए समिति बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे हमने खारिज कर दिया है। हमने सरकार से कहा कि आज जितने लोग आपसे चर्चा के लिए आए हैं उतने ही अगली बार भी आएंगे। पांच चुनिंदा लोग सरकार से संवाद करेंगे बाकी सब बैठक में उपस्थित रहेंगे।’

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के साथ बैठक अच्छी रही। तीन दिसंबर को फिर से बातचीत करने का फैसला लिया है। हम चाहते हैं कि छोटे संगठन बनें, लेकिन किसान नेताओं की मांग है कि हर किसान से बातचीत होनी चाहिए। हमें हर किसान से बात करने में कोई परेशानी नहीं है। हम किसानों से आंदोलन खत्म कर बातचीत के लिए आने की अपील करते है।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =