सरकार पूरी तैयारी के साथ नहीं आई थी इसलिए बेनतीजा रही बैठक-किसान संगठन
किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को विज्ञान भवन में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई समिति के साथ करीब चार घंटे चर्चा की। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल के साथ हुई बैठक में 35 सदस्य शामिल हुए थे। फिलहाल इस बैठक में कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। तीन दिसंबर को एक बार फिर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होगी।
माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के मध्य आज की चर्चा सम्पन्न हुई। #AatmaNirbharKrishi #FarmActs2020@nstomar @PRupala @KailashBaytu @PiyushGoyal @RailMinIndia pic.twitter.com/IeqD1oFRIA
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) December 1, 2020
किसानों का कहना है कि बैठक में सरकार पूरी तैयारी के साथ नहीं आई थी। इसलिए कोई निर्णय नहीं हुआ है। हमने सरकार से साफ शब्दों में कह दिया है कि केंद्र सरकार तय नहीं करेगी कि कौन सा व्यक्ति किसानों की तरफ से शामिल होगा और कौन नहीं।
ये हम तय करेंगे कि हमारी तरफ से बैठक में कौन शामिल होगा।आज हुई इस बैठक में शामिल हुए किसान नेता हरपाल सिंह ने कहा, ‘सरकार इस बैठक में पूरी तैयारी के साथ नहीं आई थी। बैठक शुरू होते ही सरकारी अधिकारी हमें कृषि विधेयकों के फायदे गिनाने लग गए। वे हमें बता रहे थे कि इस कानून से किसानों का क्या फायदा होगा।’
उन्होंने कहा केंद्र सरकार के अधिकारियों की पूरी बात सुनने के बाद हमने सरकार से दो टूक कह दिया कि किसी भी कीमत पर हम ये नए कानून को स्वीकार नहीं करेंगे। हरपाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
आज किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से तीसरे दौर की चर्चा, सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।
भारत सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और सभी विषयों पर चर्चा करने हेतु सहमत है।#FarmersBill #AatmaNirbharKrishi@AgriGoI pic.twitter.com/cexdTEdMaM
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) December 1, 2020
उन्होंन कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए समिति बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे हमने खारिज कर दिया है। हमने सरकार से कहा कि आज जितने लोग आपसे चर्चा के लिए आए हैं उतने ही अगली बार भी आएंगे। पांच चुनिंदा लोग सरकार से संवाद करेंगे बाकी सब बैठक में उपस्थित रहेंगे।’
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के साथ बैठक अच्छी रही। तीन दिसंबर को फिर से बातचीत करने का फैसला लिया है। हम चाहते हैं कि छोटे संगठन बनें, लेकिन किसान नेताओं की मांग है कि हर किसान से बातचीत होनी चाहिए। हमें हर किसान से बात करने में कोई परेशानी नहीं है। हम किसानों से आंदोलन खत्म कर बातचीत के लिए आने की अपील करते है।
