देश में कुल 8447 लोग वायरस से संक्रमित- स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आईसीएमआर ने रविवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि अब तक देश में कुल 8447 लोग इस वायरस से संक्रमित है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 918 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है।
More than 40 vaccines are under development but none have reached the next stage. As of now, there is no vaccine: Dr. Manoj Murhekar, Indian Council of Medical Research (ICMR) on #COVID19 pic.twitter.com/pzo8ybnzG9
— ANI (@ANI) April 12, 2020
आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया कि 1,86,906 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 7,953 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में, औसतन प्रति दिन 15,747 नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें से 584 नमूने प्रतिदिन पॉजिटिव पाए गए।
As per 9th April data, if we needed 1,100 beds we had 85,000 beds. Today when we need 1,671 beds, then we have 1 lakh 5 thousand beds in the dedicated 601 #COVID hospitals: Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry https://t.co/sB7wqfHea1 pic.twitter.com/OplUFXTVjL
— ANI (@ANI) April 12, 2020
संयुक्त सचिव ने बताया कि 29 मार्च तक हमारे सामने 979 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, लेकिन अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 8356 हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 20 फीसदी मरीजों को आईसीयू की जरूरत है। सचिव ने बताया कि आज 1671 मरीजों को ऑक्सीजन सहायता और महत्वपूर्ण देखभाल उपचार की आवश्यकता है।
WATCH: Union Health Ministry briefs the media (April 12) #Coronavirus https://t.co/ZE8QjVOxJi
— ANI (@ANI) April 12, 2020
