अमेरिका ने वैश्विक ट्रेड हब के हांगकांग के दर्जे को वापस लिया
चीनी राष्ट्रगान विधेयक को लेकर हांगकांग में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने वैश्विक ट्रेड हब के अपने दर्जे को वापस ले लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बताया कि हांगकांग को जिस आधार पर यह सुविधा मिली थी वह अब बचा नहीं है। उन्होंने कहा, चीन ने हांगकांग की स्वायतत्ता और स्वतंत्रता को लगभग खत्म कर दिया है।
Today, I reported to Congress that Hong Kong is no longer autonomous from China, given facts on the ground. The United States stands with the people of Hong Kong.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) May 27, 2020
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि आज की तारीख में कोई भी यह नहीं कह सकता कि हांगकांग को चीन से स्वायतत्ता मिली हुई है। इसे लेकर अब कोई उम्मीद नहीं बची है।
आज मैंने अमेरिकी कांग्रेस को बता दिया है कि हांगकांग को अब चीन से मिली स्वायतत्ता खत्म हो गई है। उन्होंने कहा, अमेरिका हांगकांग के लोगों के साथ खड़ा रहेगा।
पोम्पियो ने कहा कि हांगकांग अब अमेरिकी कानून के तहत दिए जाने वाले वॉरंट स्पेशल ट्रीटमेंट का फायदा नहीं ले पाएगा, जैसा कि उसे ब्रिटिश कानून (जुलाई 1997 से पहले) के अंतर्गत हासिल था।
चीन हांगकांग पर नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करना चाहता है, जिसे लेकर क्षेत्र में एक बार फिर से माहौल गरमा गया है और लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। जिसे रोकने के लिए पुलिस फायरिंग हो रही है, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं।
अमेरिका और हांगकां के बीच वैश्विक ट्रेड हब कानून के तहत अरबों डॉलर का व्यापार होता है, जिसका अब प्रभावित होना तय माना जा रहा है। इस कानून के खत्म होने का असर चीन पर भी पड़ेगा।
क्योंकि हांगकांग को चीन ने वैश्विक रूप से निवेश कैपिटल और कारोबारी हब के रूप में प्रमोट किया है। अमेरिकी निवेशक ही नहीं, बल्कि यूरोप और एशिया के बिजनेसमैन भी अब हांगकांग में निवेश नहीं करेंगे।
