वैश्विक

जमाल खशोगी हत्याकांड: पांच को मौत की सजा

सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई है वहीं तीन अन्य दोषियों को 24 साल जेल की सजा मिली है।

 सऊदी अरब के सरकारी वकील ने बताया कि जमाल खशोगी मामले में सऊदी अदालत ने पांच को मौत की सजा दी है, अन्य तीन लोगों को 24 साल की जेल की सजा मिली है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी हत्या के लिए न्याय की मांग की थी। संगठन ने कहा था कि खशोगी की हत्या के एक साल बाद भी सऊदी अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई सार्थक जवाबदेही नहीं मिली है। 

इसके बाद दो अक्तूबर को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा था, मैं पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि यह मेरी निगरानी में हुआ। अमेरिका में रह रहे पत्रकार और लेखक की हत्या के बाद प्रिंस पर काफी अंतरराष्ट्रीय दबाव था।हेलेना केनेडी ने कहा कि तुर्की में एक फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट को खशोगी की हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था

जो कह रहा था, ‘मैं जब भी शव को काटता हूं, तो संगीत सुनता हूं और कभी-कभी उस वक्त मेरे हाथ में कॉफी या सिगार होता है। यह मेरी जिंदगी में पहली बार है जब मुझे टुकड़े जमीन पर काटने हैं- यहां तक कि एक कसाई भी हो तो वह किसी जानवर को टांगकर काटना चाहता है।’

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk