मुजफ्फरनगर के लिए आई बहुत बड़ी चिंताजनक खबर,आज मिले 12 कोरोना पॉजिटिव
मुजफ्फरनगर-शहर के लिए आज बहुत चिंताजनक खबर आई है ,आज 12 कोरोना पॉजिटिव मिले है | आज 134 की रिपोर्ट आई है जिनमे 12 पॉजिटिव मिले है |जिले में अब कोरोना संक्रमित की संख्या 47 हो चुकी है | इसमें सबसे चिंता की खबर ये है कि आज जो 12 मिले है,उनमे से 11 उस महिला से सम्बंधित है जिस महिला की दो दिन पहले मृत्यु हो गयी है |
आपको पता ही है कि दो दिन पहले मुजफ्फरनगर शहर में रामपुरम के पास एक महिला की मौत हो गयी है ,जो जिले में कोरोना से पहली मौत है,महिला का पुत्र विकास भवन में नौकरी करता है,जो लगातार विकास भवन भी आ रहा था,महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उससे जुड़े लोगो के सेम्पल लिए गए जिनमे ये 11 पॉजिटिव मिले है |ये ही आज सबसे बड़ी चिंताजनक खबर है |
आज मिला 12 वा कोरोना पॉजिटिव प्रवासी है और प्रशासन ने उसे पहले से ही एकांतवास में रखा हुआ है |उसे बिलासपुर के पास एकांतवास में रखा हुआ है | जिले में पिछले कई दिन से जो भी केस मिल रहे थे उनमे ज़्यादातर वही थे जो प्रवासी थे और जिला प्रशासन की निगरानी में थे लेकिन ये आज जो 11 मिले है इनमे कई ऐसे भी है जो बाहर आसपास भी घूम रहे थे इसलिए ऐसे केस मिलने चिंताजनक है |
आपसे अनुरोध है कि भले ही बाज़ार खुल गए हो लेकिन कुछ दिन बिना वजह कहीं आने जाने से परहेज करे,अगर जाना भी पड़े तो मास्क और दूरी का ध्यान अवश्य रखे | आज रात से जिला प्रशासन रात्रि कर्फ्यू का भी बड़ी सख्ती से पालन करेगा इसलिए 7 बजे के बाद घर से निकलने से परहेज रखें
