कोरोना से मरने वालों को व्यापारी सुरक्षा फोरम ने दी श्रद्धांजलि, हम एक परिवार हैं- विश्वदीप
मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित हवन में कोविड-19 महामारी में दिवंगत व्यापारियों व जन मानस की आत्मा की शान्ति के लिए और इस महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की गई।
व्यापारी सुरक्षा फोरम के सदस्यो द्वारा हवन यज्ञ तुलसी पार्क मे किया गया भगवान से प्रार्थना की गयी। संगठन के अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू ने बताया कि जिन व्यापारी साथियो की इस महामारी के चलते स्वर्गवास हुआ है, उनकी आत्मा को शान्ति मिले और उनके परिवारो को यह कष्ट सहन करने की शाक्ति प्रदान करे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल, महामंत्री राजकुमार रहेजा, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, कृष्णापुरी प्रभारी शिव कुमार त्यागी सचिन अखिल सिंगल, संजय मिततल, कपिल सिंधी, दीपक शर्मा, हर्ष अरोरा, अरूण सपडा, सभासद अमित गोयल (बाॅबी), प0 मनसुख शर्मा और विरेन्द्र अरोरा आदि उपस्थित रहें।

