खबरें अब तक...

समाचार

गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई गांधी जयंती7 1 |7 1 |
मुज़फ्फरनगर। जहां एक तरफ देश, प्रदेश के साथ ही जनपद भर में गांधी जयंती मनाई जा रही थी वहीँ दूसरी तरफ जनपद मु नगर के मौहल्ला गांधी नगर में भी गांधी चौक पर स्थित गांधी जी की मूर्ति पर मोहल्ले वासियो सहित गणमान्यों एवम् समाज सेवियों ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई गांधी जयंती’ जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधी नगर में स्थित गांधी चौक पर लगी महात्मा गांधी की मूर्ति पर आज मौहल्ले वासियों सहित गणमान्यों एवम् समाजसेवियों ने पहुंचकर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मोके पर जिला पंचायत वार्ड ७ के भावी उम्मीदवार उमेश धीमान भी पहुंचे जहां उन्होंने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया वहीं मौहल्ले वासियों के बीच पहुंचकर सभी को आपसी भाई चारे के साथ सभी त्यौहार मनाने की बात कही । साथ ही साथ सभी के दुःख सुख में स्वम के खड़े होने की भी बात कही और सभी मौहल्ले वासियों से परिचय प्राप्त किया । इस अवसर पर शंकर चौधरी उर्फ़ भोला , तुषार शर्मा , राजेश्वर धीमान, अतुल वर्मा , सचिन प्रजापति, टिंकू राठी , प्रदीप धीमान , अखिल शर्मा अमन शर्मा, विपिन , शिवकुमार, पंकज प्रजापति, मनीष धीमान, सहित सैंकड़ों मौहल्ले वासी मौजूद रहे ।।

अपने पैसे मांग रहे गरीब के साथ की मारपीट1 1 |
मुजफ्फरनगर। खाने के पैसे मांगने पर होमगार्डो ने शिव चौक के पास कढी चावल का ठेला लगाने वाले वाले गरीब व्यक्ति के साथ बदसूलूकी कर डाली। पीडित के परिजनो ने आला अध्किरियो ने आरोपियो के खिलापफ कार्यवाही व मदद की गुहार लगाई। सूत्रो के अनुसार शिव चौक के समीप गोल मार्किट पर कढी चावल का ठेला लगाने वाले युवक का आरोप है कि वह शिव चौक स्तिा गोल मार्किट के बाहर कढी चावल आदि का ठेला लगाता है। उसका आरोप है, इसी जगह प्रतिदिन टै्फक विभग मे डयूटी करने वाले दो होमगार्ड सुबह का नाश्ता उसके ठेले पर मुफ्त मे करते हैं और पैसे मांगने पर वर्दी का रोब दिखाते हैं। बताया जाता है कि आज सुबह कढी चावल का ठेला लगाने वाले युवक ने जब अपने पैसे मांगे तो उक्त दोनो होमगोर्डो ने उसके साथ मारपीट कर दी तथा उसके कोतवाली ले गए। आरोप है कि ठेले वाले का विकलांग भाई जब कोतवाली पहुंचा तथा उसने अपने भाई को हिरासत मे लेने पर पूछताछ की तो उसे भी हिरासत मे ले लिया गया।

गरीबों के राशन की कालाबाजारी आखिर कब रुकेगी
मुजफ्फरनगर। नागारिको की सूचना पर मौक पर पहुंचे पुति अध्किरियो ने खाद्यान्न को कब्जे मे लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार पिछले दिनो मिली राशन की कालाबाजारी के आरोपो के चलते जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा मे अब सख्त कार्यवाही की जा रही है। वहीं डीएम राजीव शर्मा के निर्देशो के चलते पुर्ति विभाग की टीम द्वारा समय समय पर राशन की दुकानो पर चैकिंग के निर्देश दिए गए है। नागरिको की सूचना पर खादय विभाग की टीम ने नगर के रामलीला टिल्ला के समीप एक चर्चित चक्की वाले के यहां छापामारी कर ई-रिक्शा मे लदे गेहूं व चावल के कटटो को अपने कब्जे मे लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की। उल्लेखनीय है कि राशन की कालाबाजारी के मामले एक महिला पुती निरीक्षक को बर्खास्त कर दिया था। उक्त शिकायतो के चलते एसआईटी की जांच भी चल रही है। पुर्ति विभाग की टीम उक्त मामले की छानबीन मे जुट गई है। अध्किरियो का कहना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध् मे कुछ कहा जा सकेगा।

युवक का मिला शव5 1 |
मुजफ्फरनगर। युवक का सडा गला शव लावारिस अवस्था मे पडा देख कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्रा के सरकूलर रोड गन्ना शोध् केन्द्र के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की उक्त स्थान पर किसी अज्ञात व्यक्ति का सडा-गला शव पडा हुआ हैं बताया जाता है कि उक्त शव अलग-अलग टुकडो मे आसपास पडा हुआ था। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी हरीश भदौरिया व इंस्पैक्टर सिविल लाईन तथा चौकी प्रभारी आदि ने मौका मुआयना किया तथा शव को पोस्ट मार्टम के लि ए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो का कहना था कि उक्त युवक की हत्या कर घटना को छिपाने के उददेश्य से शव के टुकडे कर अलग-अलग स्थानो पर डाला गया हैं
जबकि पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की छानबीन व पोस्ट मार्टम रिपोट के बाद ही इस सम्बन्ध् में कुछ कहा जा सकता है पिफलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया गया है।

वैश्य कुटुम्ब में डा. सुधीर कंसल मंडल अध्यक्ष व संजय नगर अध्यक्ष बने
मुजफ्फरनगर। श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति की जिला बैठक महावीर चौक पर एक रेस्टोरेंट में हुई जिसमें प्रदेश पदाधिकारी डा. शुचि मित्तल, अंकुर जैन, निधिष गर्ग, विकास अग्रवाल मंचासीन रहे और मंडल से सुनील गर्ग, श्रवण अग्रवाल अतिथि के रूप में रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन सिंघल ने की व संचालन जिला महामंत्री नितिन जैन ने किया। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश की संस्तुति पर प्रदेश मंडल व जिले की कुछ महत्वपूर्ण घोषणाओं को घोषित किया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश युवा सचिव व बागपत प्रभारी विकास अगव्राल, प्रदेश महिला सचिव गीता जैन, मंडल अध्यक्ष डा. सुधीर कंसल, मंडल उपाध्यक्ष सुशील सिंघल, मंडल महामंत्री व शामली प्रभारी श्रवण अग्रवाल, मंडल युवा उपाध्यक्ष शुभम बंसल, मंडल महिला महामंत्री लवी अगव्राल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता, जिला संयुक्त महामंत्री डा. अजय गर्ग, जिला सचिवव मनोज गुप्ता, िनितन तायल, पीयूष गर्ग, नितिन जैन, जिला वरिष्ठ संगइन मंत्री देवेंद्र अग्रवाल, पंकज गर्ग, जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र मित्तल, विजय अग्रवाल, प्रतीक गर्ग बने। जिला वरिष्ठ प्रचार मंत्री आयुष सिंघल, जिला प्रचार मंत्री लोकेश तायल, तरूण गर्ग व जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल गोपाल गर्ग बने। जिला चेयरमैन राष्ट्रीय पर्व मोहित संगल व स्वच्छ भारत अभियान नीति सिंल बनी। नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अमित राय जैन, नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक सिंघल, नगर युवा अध्यक्ष विनीत गुप्ता, नगर युवा महामंत्री विवेक सिंघल, नगर युवा कोषाध्यक्ष हर्ष गोयल रहे।

किसानों पर हुई लाठीचार्ज की निंदा
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक तरफ जहां पूरे देश गांधी जी के सत्य अहिंसा का संदेश पर जगह जगह पच्रार प्रसार कर रहा था वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सीमा पर निदोर्ष्ा और निहत्थे किसानों पर पुलिस का बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज चल रहा था। गांधी जयंती के अवसर पर अहिंसा के पुजारी को इस तरह से याद करना बडे ही दुख की बात है कि किसानें को अपनी मांगे मनवोन के लिए आंदोलन का रास्ता पकडना पडता है। वीरेंद्र वर्मा विचार मंच की एक बैठक जिलाध्यक्ष चो देवी सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें पुलिस कार्यवाही की भर्त्सना करते हुए अविलम्ब किसानें की उचित मांगों का समर्थन किया गया। बैठक में मंच के संरक्षक राजपाल सिंह, उमादत्त शर्मा, ब्रजवीर एडवोकेट, वीरसैन भभीसा, जगदीश अरोरा, इन्द्रजीत सिंह, हरपाल निर्वाल, विजय कुश, भीम सिंह, युद्धवीर सिंह, ब्रहम सिंह प्रधान दतियाना, बिट्टू प्रधान, वेद प्रकाश, सुंदरपाल आदि मौजूद रहे।

 

सिक्किम के मुख्यमंत्रा का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। देहरादून से दिल्ली जा रहे सिक्किम के मुख्यमंत्रा पवन चामलींग कुछ देर के लिए चील ग्राड बायपास पर रूके। डीएम व एसएसपी से मुख्यमंत्रा का स्वागत किया। कुछ देर ठहरने के पश्चात दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह देहरादून से दिल्ली के लिए कार द्वारा रवाना हुए सिक्किम के मुख्यमंत्रा पवन चामलींग दिल्ली जाते वक्त कुछ देर के लिए बाईपास स्थित चीतल ग्राण्ड पर रूके तथा भोजन किया। आज खतौली तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधन दिवस मे शामिल होने के लिए जा रहे डीएम राजीव शर्मा व एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह ने चीतल ग्राण्ड पहुंच कर मुख्यमंत्रा पवन चामलींग से मुलाकात की। इस दौरान एसडीएम खतौली व सीओ खतौली भी शामिल रहे।

राजस्व वादो का निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत कराया जायेः जिलाधिकारी2 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य का शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करे। उन्होने तहसीलवार एसडीएम एवं तहसीलदार 10-10 बडे बकायेदारो से वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आरसी 15 दिन से अधिक पेंडिंग न रखी जाये। उन्होने विभागीय कार्यवाही की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिये कि वे तहसीलों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करे। उन्हेने कहा कि सभी एसडीएम ऑनलाईन लोंगंग अपने पास रखे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली व कर करेत्तर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जो अधिकारी अपने विभागों के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली नहीं करेगे तो उनके विरूद्व कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि बैठक के कार्यवृत की अनुपालन आख्या समय से भिजवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करे कि तहसील स्तर पर बैठके करना सुनिश्चित करे और सभी विभागो के अधिकारियों को बैठक में बुलाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि एसडीएम अपने कोर्ट के अलावा अधीनस्थ कोर्ट का भी निरीक्षण करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि आरसी रजिस्टर मेनटेन किया जाये। उन्होने विभिन्न श्रेणी के पट्टे आंवटन का इन्द्राज खतौनी मे ंकरना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतो को निस्तारण वास्तविक हो और शिकायतकर्ता को भी जानकारी दी जाये। उन्होने मुख्यमंत्री हेल्प लाईन की शिकायतो के निस्तारण के लिए समस्त अधिकारियो को निर्देश दिये कि एनआईसी से अपना लॉगिंन पासवर्ड प्राप्त कर ले। उन्होने कहा कि यह शासन का सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अनुबन्धो में भी स्टाम्प की चोरी नही हेनी चाहिए। जिलाधिकारी ने ई-स्टाम्प को बढावा दिये जाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि विभाग राजस्व वसूली बढाये जाने के प्रयास करें। उन्होने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि विद्युत विभाग के आर सी की वसूली हेतु सम्पत्ति कुर्क करने के अभियानों को तेजी के साथ चलाया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासकीय विभाग ई-स्टाम्प का उपयोग करे। उन्होने सभी विभागो की पेंडिंग आरसी की वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार न्यायिक से कोर्ट कार्य के अतिरिक्त आरसी वसूली का कार्य भी लिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वाणिज्य कर टेक्स चोरी न होने पाये इसके लिए प्रवर्तन कार्य में तेजी लायी जाये। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निदेर्षित किया कि स्कूली वाहनों की नियमित रूप से जांच करायी जाये। उन्हेने कहा कि यह भी देखा जाये कि वाहन चालक मानकों के अनुसार ड्राईविंग लाईसेंस धारक है। उन्होने कहा कि वाहन चालक की गलती से कोई दुर्घटना घटित होती है तो उनके भी लाईसेंस नियमानुसार निरस्त कराये जाये। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि में स्टाम्प पंजीकरण शुल्क के माह सितम्बर के लक्ष्य 1673.00 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 1303.01 लाख की वसूली की गयी जो लक्ष्य का 77.68 प्रतिशत है। इसी प्रकार राज्य आबकारी शुल्क में 2969.00 लाख के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 1817.20 लाख रूपये की उपलब्धि रही जो लक्ष्य का 61.21 प्रतिशत है। वाहन, माल व यात्रीकर में 599.62 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 579.89 लाख को राजस्व प्राप्त हुआ जो लक्ष्य का 96.65 प्रतिशत है। विद्युतकर तथा शुल्क में 11003.00 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 8116.00 के राजस्व की प्राप्ति हुई जो लक्ष्य का 73.76 प्रतिशत है। मुख्य तथा मध्यम सिंचाई में 8.74 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 2.92 को राजस्व की प्राप्ति हुई जो लक्ष्य का 33.41 प्रतिशत है तथा अलौह खनन तथा धातु कर्म में 32.50 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 44.12 लाख के राजस्व प्राप्त हुआ जो लक्ष्य के 135.75 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों के द्वारा राजस्व वादों को मानकों के अनुरूप निस्तारण करने व आर0सी0 को सख्ती से न वसूल करने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम व तहसीलदार प्रतिदिन कोर्ट में अवश्य बैठे तथा राजस्व वादों की तिथियां प्रतिदिन की लगायें ताकि वादों का निस्तारण मानकों के अनुरूप हो सके। उन्हेने कहा कि समस्त वाद कम्प्यूटर पर रजिस्टर्ड होने चाहिए। उन्होने कहा कि कोई भी बिना पंजीकृत वाद पेशकार के पास चलता हुआ नही मिलना चाहिए। उन्हेने कहा कि वादो का निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि अधिकांश वाद तहसीलदार न्यायिक को स्थानांतरित कर दिये जाये। उन्हेने कहा कि अभियान चलाकर वादों का निस्तारण कराया जाये। उन्हेने एसडीएम और एडीएम की नैत्यिक डायरी अवलोकनार्थ जिलाधिकारी को भेजी जाये और सभी फौजदारी वाद मिशल-1 में दर्ज होने चाहिए। जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपनी कोर्ट में नियमित बैठकर वादों की सुनवाई करें तथा पुराने लम्बित राजस्व वादों में शीघ्र तिथि लगायें ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि नियमित कोर्ट में बैठने से वादों के निस्तारण में अवश्य कमी आयेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार वाद निस्तारण का स्वयं लक्ष्य निर्धारित करें उसी अनुरूप वादों को निपटायें। उन्होनें कहा कि पुराने वादों को वरीयता देते हुए केस निपटायें इससे जनता में भी विश्वास की भावना जागृत होगी। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार यह सुनिष्चित करे कि बडे बकायेदारों से प्राथमिकता पर वसूली सुनिष्चित की जाये। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि 15 दिन से अधिक की अवधि की आरसी पेंडिंग नही रहनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, सिटी मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं कर करेत्तर से जुडे सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + one =