खबरें अब तक...

समाचार

फर्टिलिटी मेले का वर्धमान अस्पताल मे होगा आयोजनः डा. नूतन1 16 |
मुजफ्फरनगर। वर्धमान टैस्ट टयूब बेबी सैन्टर पर रविवार 21 अक्टूबर को फर्टिलिटि मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमे इस संस्थान की चिकित्सा से लाभ प्राप्त कर पैदा होने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावको को मेले में आने वाले सभी आगन्तुकों से अवगत कराया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए डा. श्रीमति नूतन जैन ने बताया कि यूं तो पिछले 35 वर्षो से वे अपना हॉस्पिटल चला रही हैं लेकिन पिछले सात सालो में चिकित्सा विज्ञान की नई तकनीकियों लेक्रोस्कोपी और आई.बी.एफ टैस्ट ट्यूब बेबी पर ही ध्यान केन्द्रित किया गया है।
डा. नूतन जैन ने बताया कि आई.बी.एफ टैस्ट ट्यूब बेबी मे अण्डे को ट्रांसप्लान्ट कर पांचवे दिन उसे ट्रासफर कर देते हैं। इससे पहले महिला की अण्डेदानी-बच्चेदानी और नलो को ठीक करने का काम किया जाता है और यदि रसोली वगैरहा होती है तो उसे भी हटा दिया जाता है। डा. वन्दना जैन ने बताया कि हम बंजर जमीन को ठीक कर उसे उपजाऊ करने का काम करते हैं। इसे हिस्टोस्कोपी कहते हैं। इस काम मे मरीज को डेढ दो लाख रूपया खर्च करना पडता है। ऐसे केसो मे 40 से 50 वर्ष तक की महिलाआें को भी चयनित किया जाता है। यद्यपि विश्व स्तर 70 साल की महिला द्वारा बच्चा पैदा कर विश्व रिकार्ड बनाया गया है।
डा.वन्दना जैन ने बताया कि महिलाओ मे बांझपन की बढती हुई शिकायतो के लिए देरी से शादी करना तथा कैरियर बनाने की वजह से शादी में विलम्ब होना भी एक कारण है। इसके अलावा धूम्रपान, फास्ट फूड तथा अनियमित खानपान और मोटापा आदि भी ऐसे कई कारण हैं जो बांझपन को बढावा देते हैं।
डा. अनुभव जैन ने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की आरोग्य योजना ‘‘आयुष्मान’’ मे टैस्ट ट्यूब बेबी को शामिल नही किया गया है। यद्यपि अस्पताल की बाकी सेवाऐं इसके अर्न्तगत आ गई हैं। उन्होने यह भी जानकारी दी कि उनके अस्पताल मे स्थानीय ही नही बल्कि अन्य राज्यो के मरीज भी बराबर स्वास्थ्य सेवाए ले रहे है। इसके लिए योग्य चिकित्सको की टीम बराबर सेवारत है।

मारपीट का लगाया आरोप2 8 |
मुज़फ्फरनगर। भाजपा सभासद के पुत्र पर साथियों सहित दो युवकों को ट्रांसपोर्ट नगर के पास बुलाकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तहरीर लेकर छानबीन शुरू कर दी। थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी निवासी शिवम् चौधरी पुत्र नीरज चौधरी व् सिद्धार्थ अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की बीती देर शाम हम दोनों को कुणाल, सुमित ने फोन कर भोपा रोड के ट्रांसपोर्ट नगर के पास बुलाया था । जब वे दोनों मोके पर पहुंचे तो वहाँ उनके साथ कई अन्य युवक थे जिन्होंने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट करने वालों ने सिद्धार्थ के पास मौजूद कुछ नकदी भी छीन ली तथा शिवम् चौधरी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया । किसी तरह वहां से जान बचाकर दोनों घायल युवक परिजनों के साथ थाना नई मंडी पहुंचे और पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई । वहीं दोनों घायलों ने मंडी पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की इन्ही युवकों ने पहले भी उनके साथ मार पीट की थी। मारपीट व हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ युवको को हिरातस मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। वहीं जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी नई मंडी हरशरण शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की तहरीर आई है इसमें जाँच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। मुज़फ्फरनगर। शराब के ओवर रेट को लेकर हुआ हंगामा , देर रात भोपा रोड के द्वारकापुरी स्थित शराब के ठेके पर हुआ हंगामा , खूब जमकर हुई गाली गलोच फटे कपडे , सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस भी पहुंची मोके पर जहां पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों युवकों को हिरासत में लेकर भेजा थाने भेजा। पुलिस पकडे गए आरोपियो से पूछताछ शुरू की।

ओवररेट का लगाया आरोप
मुजफरनगर। ओवर रेट मे शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए कुछ लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचवी पुलिस ने हंगामा कर रहे दो आरोपियो को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। सूत्रो के अनुसार नई मन्डी भोपा रोड स्थित द्वारकापुरी मोड पर कुछ युवको ने ओवर रेट का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे दो आरोपियो को हिरासत मे ले लिया।

गंदे पानी की निकासी न होने से नागरिक परेशान5 9 |
मुजफ्फरनगर। सरवट रोड़ अंसारी रोड़ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल की अंसारी रोड़ ईकाई अध्यक्ष राजीव गुप्ता व महामंत्री धनकुमार ने बताया की पूरी सड़क पर पानी, पकोड़े वालों की दुकानों से लेकर, शंकर मिष्ठान बाजार तक का क्षेत्र पुरी तरह हुआ जल मगन हुआ पड़ा है, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल, व नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल एवं नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने बताया की कुछ क्षेत्र दलदल में तबदील हो चुका है, मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारियों का त्यौहार के दिनों में व्यापार चौपट होता जा रहा है, सीवर डालने के लिये खोदी गयी सड़क को प्रशासन शीघ्रता से बनवाये व नालों की मशीनों से सफाई कराकर कूड़ा साथ साथ उठवाने की व्यवस्था करे। नहीं तो व्यापारियों को सड़क पर उतर कर आन्दोलन व घेराव करने को मजबूर होना पड़ेगा अनेकों व्यापारियों ने इस परेशानी के लिये रोश प्रकट किया, जिसमें मुख्य रुप से ईकाई के कोषाध्यक्ष चोधरी संजीव, संरक्षक सरदार तीर्थसिंह गम्भीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नौशाद अहमद, आयुष,सरताज बबलू,पुष्कर सुभाष, अनिल, रिषभ, नाजिम, राकेश, संजय, राजीव, हाफिजजी,अवनीश आदि व्यापारियों ने प्रशासन व नगरपालिका के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए समस्या का शीघ्रता से निदान कराने की माँग की।

शोकसभा कर दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। चौ. चरण सिंह मार्किट महावीर चौक मुजफ्फरनगर के प्रागंण में पंजाब के अमृतसर में दशहरे के अवसर पर रावण दहन के दौरान हुए रेल हादसे में मरने वाले श्रीराम भक्तों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति की तथा उनके परिवार वालो के यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। शोकसभा में रविंद्र चौधरी, प्रेमपाल सिंह, कमल किशोर राणा, दिनेश कुमार, लोकेश भारद्वाज, मनीष कुमार, पवन जालान, गौरव जैन, डा. सौरभ जैन, डा. मुकेश अरोरा, डा. अखिल गोयल, डा. दीपक गोयल, डा. एमएल गर्ग, निधिषराज गर्ग, राजेश कुमार बबलू, अमरदीप वर्मा, प्रविंद्र, विनोद कुमार, आशु, सुशील राजवंशी, विजय कैमरिक आदि मौजूद रहे।

दशहरा मिलन कार्यक्रम का हुआ आयेजन
मुजफ्फरनगर। वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा दशहरा मिलन समारोह लक्ष्मण बिहार सभा भवन मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता संरक्षक सतीश ऐरन व राजकुमार गोयल द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन शलभ गुप्ता एडवोकेट महामंत्री द्वारा किया गया। सभा में महिला सभा की मुख्य रूप से भागीदारी रही व सभी महिलाओं तथा पुरुषों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों को नगद पुरस्कार दिया गया। अंत में सभी ने मिलकर रावण के पुतले का दहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील राजवंशी, कुलदीप कुमार गुप्ता, पंकज राजवंशी, सुधीर, मुकेश प्रधान, विपिन गुप्ता, राजेंद्र गर्ग, राजेंद्र गुप्ता आलू वाले ,मुकेश गोयल ,अमित गुप्ता एडवोकेट, विजय गुप्ता,संजीव गोयल, तुषार गोयल, अश्वनी सिंगल राहुल गोयल वासु गुप्ता जी आकाश गुप्ता महिला अध्यक्ष अनीता राजवंशी जी अनुराधा गुप्ता, दीपाली अग्रवाल ,वीनू एरन, दीपा गुप्ता, भावना गुप्ता, अमिता गुप्ता , विनीता गुप्ता आदि राजवंशी बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मेंअल्पाहार की व्यवस्था का सभी ने भरपूर आनंद लिया।

नशीले पदार्थों सहित बदमाश को जेल भेजा
मीरापुर। पुलिस ने बीआईअी चौक पोस्ट के पास से एक नशीले पदार्थो से जुडा बदमाश गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि १८ अक्टूबर की रात को वह अपने साथी दरोगा विनोद कुमार, यूनुस खान, सिपाही मनोज कुमार, सन्नी, रविन्द्र व धर्मेन्द्र आदि के साथ दिल्ली पौडी राजमार्ग पर बीआईटी चौक पोस्ट के पास चौकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यकित ककरौली की तरफ से बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका तो उसने बाइक छोडकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भागदौड कर आरोपी को दबोच लिया ओर उसकी बाइक पर बंधे एक कट्टे में दस किलो पोस्ट डोढा व पेंट की जेब से पांच ग्राम स्मेक बरामद की गयी। पकडा गया व्यक्ति सलामान उर्फ मोना पुत्र इरतजा निवासी मौहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना पुरकाजी नाम का बदमाश था। आरोपी के विरूद्ध थाना पुरकाजी में कई मुकदमें दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक तमन्चा तथा चार जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की गयी।

महंत की पुण्यतिथि पर किया नमन6 4 |
मोरना। तीर्थनगरी शुक्रतीर्थ स्थित श्रीसंत मंडल आश्रम में ब्रह्मलीन महंत स्वामी श्यामानंदजी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि दूरदराज क्षेत्रों से आए सैकड़ों साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर भंडारे का भी आयोजन किया गया।१श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा के छुड़ानी धाम से पधारे स्वामी अवधूत ब्रह्मस्वरूपजी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत स्वामी श्यामानंदजी महाराज ने पूरा जीवन समाज की सेवा में लगाया है। हमें उनके आदर्शो पर चलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करने चाहिए। सभा को षड्दर्शन साधु-संत समाज के अध्यक्ष वेददास महाराज, प्रमुख शिष्य विचारानंद उर्फ छोटू महाराज, महानंद महाराज, बाबा कृपालदास महाराज, गीतानंद तीर्थ महाराज, ज्ञानदास महाराज, पुरुषोत्तम पुरी, आनंद गिरि, रामदास महाराज, धर्मदास महाराज, पंजाब लुधियाना के स्वामी सम्पूर्णानंद महाराज, हरिद्वार के स्वामी गीतानंद महाराज, प्रभुदास महाराज, भगवतानंद महाराज, ज्ञानानंद, निजानंद, मलूकानंद, कपिलानंद व रमाप्रसादानंद आदि संतों ने संबोधित किया। इससे पूर्व दूरदराज क्षेत्रों से आए साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने स्वामी श्यामानंदजी महाराज के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। १भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव खेमचंद चौहान, काशीराम, जयपाल सिंह, रवींद्र सिंह, सतपाल चौहान, मीरा देवी, बिजेंद्र, कैलाशो देवी, विकास, अंगूर सिंह, ओमपाल चौहान, बलवंत, रतिराम व सतबीर आदि मौजूद रहे।

 

भाकियू की पंचायत को लेकर जनसंपर्क
शाहपुर। भाकियू की भौराकलां में २१ अक्टूबर को होने वाली पंचायत को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हजूरनगर, गोयला, पुरा, कितास, अलियारपुर, रसुलपुर जाटान व सोरम गांवों में जनसंपर्क कर बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। भौराकलां में किसानों की निर्णायक पंचायत में कई अहम् मुद्दों पर चर्चा होगी। किसान क्रांति यात्र में घायल किसानों को सम्मानित करने के लिए पंचायत आयोजित की जा रही है। भाकियू तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना अनुज बालियान, जिला प्रवक्ता नीटू दुल्हैरा, विनीत बालियान, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र प्रधान, ब्लॉक उपाध्यक्ष मरगूब त्यागी, संदीप बालियान व हनी बालियान आदि मौजूद रहे।

दो किशोरियों को बहलाकर ले जाने का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी किशोरी १५ अक्टूबर को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने तलाशा, लेकिन सुराग नहीं मिला। उन्हें पता चला कि किशोरी को खालापार निवासी युवक बहलाकर अपहरण कर ले गया। तहरीर पर शहर कोतवाली में शादाब पुत्र आकिल के विरुद्ध किशोरी को बहलाकर अपहरण कर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दूसरी ओर, नईमंडी कोतवाली में दी तहरीर पर युवक के विरुद्ध किशोरी को बहलाकर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक9 2 |
मुजफ्फरनगर। अनियन्त्रित ट्रक के अचानक पलट जाने से मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कापफी मशक्क्त कर जाम खुलवाया तथा क्रेन की मदद से जमीन मे पडे ट्रक को उठवाया गया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के पिनना बाईपास के समीप आज दोपहर तेजगति के साथ चल रहा एक ट्रक अचानक अनियन्त्रित होकर गिर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ। लेकिन ट्रक के गिर जाने के कारण यातायात अवरूध हो गया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से जमीन पर पडे ट्रक को उठवाया। तब कहीं जाकर उक्त मार्ग का जाम खुल पाया। इस दौरान शामली-मुजफरनगर मार्ग पर यातायात सुचारू हो पाया।

 

सदस्यता अभियान चलाया10 2 |
मुजफरनगर। संगठन मे ही शक्ति निहित है। भाजपा सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगो को पार्टी व संगठ न से जोडने का प्रयास होना चाहिए। पार्टी की नीतियो का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए। ताकि अन्य लोग भी पार्टी की नितियो से प्रभावित हों। प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर प्रदेश के साथ-साथ जनपद मे चलाए जा रहे भाजपा सदस्यता अभियान के तहत नगर क्षेत्रा मे अलग-अलग स्थानो पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुशवेंद्र तोमर के नेतृत्व मे सदर बाजार हनुमान चौक पर कैम्प लगाकर भाजपा सदस्यता अभियान चलाया गया था। इसी संदर्भ आज रूडकी रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित भाजयुमो की बैठक मे जिलाध्यक्ष कुशवेन्द्र तोमर ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओ को वरिष्ठ नेताओ के निर्देशन मे तथा पार्टी व संगठन के हित मे कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए तथा सदस्यता अभियान मे भाजयुमो को अहम भूमिका निभानी चाहिए। बैठक मे महामंत्री सागर बाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष सन्नी वर्मा, जिला मंत्री आयुष खटीक, जिला कोषाध्यक्ष अंकित गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, कमल गोस्वामी, दीपक गोयल, अमित मित्तल, वरूण गर्ग, अमित पाल, कशिश गोयल, शुभम तायल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + fourteen =