खबरें अब तक...

समाचार

पदयात्रा का उद्देश्य जन सम्पर्कWhatsapp Image 2018 11 27 At 12.53.42 Pm |

श्यामा श्याम मन्दिरए गांधीनगर में मुजफ्फरनगर विधानसभा की दिनांक 01 दिसम्बर 2018 से 15 दिसम्बर 2018 तक चलने वाली पद यात्रा की एक बडी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा संयोजक मुजफ्फरनगर शिवराज त्यागी ने विधानसभा के तीनों मण्डल जिसमें नई मण्डी मण्डलए केशव मण्डल व हनुमत मण्डल के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरी विधानसभा में 06 टोलियां निकलेगी तथा साथ ही साथ युवा मोर्चाए महिला मोर्चाए पिछडा मोर्चा अनुसूचित मोर्चा किसान मोर्चा की टीम भी एक.एक दिन पदयात्रा में रहेगी। नई मण्डी मण्डल में मण्डल अध्यक्ष सुनील शर्मा, पंकज महेश्वरी, हरेन्द्र पाल व विशाल गर्ग के नेतृत्व में तथा केशव मण्डल में रोहताश पाल मण्डल अध्यक्षए कपिल त्यागी, सुरेश शर्मा व नरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में व हनुमत मण्डल में मण्डल अध्यक्ष सुनील दर्शन, कंवर पाल वर्मा व संजीव संगम व शरद कपूर के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली जायेगी। पद यात्रा में विधानसभा मुजफ्फरनगर के विधायक व सासंद भी रहेंगे।
आज इस निमित्त जो बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सुनील शर्मा व रोहताश पाल ने संयुक्त रूप से की तथा शिवराज त्यागी के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि विजेन्द्र अग्रवाल लोक सभा प्रभारी मुजफ्फरनगर व कोषाध्यक्ष पश्चिमी क्षेत्र भाजपा व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व लोकसभा मुजफ्फरनगर संयोजक सतपाल पाल रहे जिन्होंने सारी रूपरेखा बताई। बैठक में यह आह्वान किया गया कि सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी योजनाओं जैसे उज्जवला योजनाए आयुष्मान भारतए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाए प्रधानमंत्री आवास योजनाए स्वच्छ भारत अभियान आदि एवं देश के विकास के बारे में बताया और कहा कि पदयात्रा में जन सम्पर्क करना है और पात्र लोगों को लाभ दिलाना है।
बैठक में पूर्व सासंद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी, अरविन्द राज शर्मा, प्रवीण शर्मा जिला यात्रा प्रभारी,हरीश अहलावतए शरद शर्मा, जगदीश पांचाल, रक्षित नामदेव, कन्हैया शर्मा, गोपाल टांक, मनुप्रिय मजदूर, संजय गर्ग, योगेश मित्तल, रोहित तायल, अमित बोबी, चमन बाल्मीकि, राजेश वर्मा, संजय सक्सैना, विपुल भटनागर, प्रेमी छाबडा, सुनील तायल, गीता जैन, अचिन्त मित्तल, प्रियांशु जैन, श्यामलाल गुप्ता, विकास गुप्ता, विवेक गर्ग, अचिन कंसल, नरेश गुप्ता, नवनीत गुप्ता, प्रमोद पाल, ऐकता गुप्ता, भूपेन्द्र प्रजापति, संजय मित्तल, रोशनी पांचाल, बशेश्वर दयाल, मनोज पंवार, भीष्म धीमान, तेजपाल सैनी, बोबी ठाकुर, हरवेश धीमान, तेजपाल गुर्जर, साधना सिंघल, प्रशान्त गौतम, राष्ट्रपति गौतम, सुनील चौधरी, रजत वर्मा, श्रीपाल शर्मा, धीर सिंह,सैनीए कमल कान्त शर्मा आदेश गौतम गीता जैन जितेन्द्र कुच्छल मनोज वर्मा विजेन्द्र पाल ललित कुमार अतुल सैनी रविन्द्र पाल राजीव गर्ग प्रमोद शर्मा मलखान सैनी सचिन गोल्डी राजीव शर्मा एडवोकेट डॉ जीतसिंह देवेन्द्र भूमा सरिता गौड चरण सिंह पाल नमीष चन्देल ब्रिजेश दीक्षित सुभाष सैनी आदि बहुत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

समय सीमा के अन्तर्गत सभी विकास कार्य मानकों के अनुरूप व तेजी के साथ पूर्ण करेंः जिलाधिकारीA |
मुजफ्फरनगर। .जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने आज विकास भवन में शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियां को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्या की गति में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि सडक,बिजली, पानी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समस्त विभाग प्राथमिकता पर ले और शीघ्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नही होगी और सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्हेने कहा कि समूहों द्वारा न्याय पंचायतों में जमीन का चयन कर नर्सरी तैयार की जाये। उन्हेने मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा के सम्बन्ध में तत्काल भूमि चयन करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के आवासों का निमार्ण पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो सत्यापन में अपात्र पाये गये है उन्हें कारण सहित अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये जिससे वे कार्यालयों के चक्कर न लगाये। उन्होने कहा कि विकास कार्या में जनपद में समयबद्ध और तेजी से कार्य पूर्ण करे। उन्होने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं को सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करे। उन्हेने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभाग की संचालित परियोजनाओं को मौके पर जाकर देख कि कार्य गुणवत्तापरक तथा मानक के अनुरूप हो रहा है अथवा नही कार्य पूर्ण होने पर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि पैसे का सही सदुपोग हो और कार्य की गुणवत्ता की क्रॉस चेकिंग करायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाने के लिए ग्राम वासियों को बिजली की आपूर्ति, पेयजल एवं अन्य सभी आवश्यक बुनियादी सुंविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजनाओं को समय से पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने सभी विभागो को निर्देशित किया कि विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी संचालित योजनाओं का लाभ समाज के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें। उन्होने कहा कि जनपद में किये जा रहे विकास/निर्माण कार्यो का निरीक्षण स्वंय भी करें और थर्ड पार्टी निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने ने कहा कि विकास कार्य समय सीमा के अन्तर्गत तथा मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग द्वारा सड़को के लक्षित मार्गा के निर्माण की समीक्षा की। उन्होने पाईप पेयजल परियोजना की भी समीक्षा की। उन्होने परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुए परियोजनाओं को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में दूसरी अथवा तीसरी किश्त का पैसा शासन से नही मिला है और योजना का कार्य अपूर्ण है किस्त के लिए पत्र भिजवाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के सम्बन्ध में विद्युत विभाग एवं अग्निशमन विभाग के कार्यो की समीक्षा की और निर्देश दिये कि भूमि का चयन कर अग्निशमन केन्द्र समय सीमा के अन्तर्गत बनाना सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार आयुष विभाग एवं मण्डी परिषद के आधुनिकीकरण के सम्बन्ध में भी जिलाधिकारी ने समीक्षा कीं। उन्होने उच्च शिक्षा विभाग, व्यवसाय शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि घोषणा के अनुरूप प्राथमिकता पर भूमि का सर्वे कर सम्बन्धित एसडीएम से समन्वय स्थापित कर समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग की नवीन नलकूप की स्थापना की भी समीक्षा की। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, अर्थ संख्या अधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

वांछितों को दबोचा1 18 |
चरथावल/मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व एसपी सिटी ओमबीर सिंह व सीओ सदर रिजवान अहमद के आदेशनुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चरथावल थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी के नैतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी राजकुमार ने अपनी टीम के साथ एक माह से वांछित चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कसौली में एक माह पहले एक ही समुदाय को दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमे एक पक्ष के लोगो को गम्भीर चोटे आई थी । चोट मारने वाले आरोपी दाऊद पुत्र महमूद,मशकूर पुत्र महमूद निवासी कसौली। तभी से फरार चल रहे थे आज सुबह दोनो आरोपी कसौली बस स्टैंड पर खड़े थे कहि जाने की फिराक में तभी मुखबिर की सूचना पर एस आई राजकुमार ने अपनी टीम के साथ कसौली बस स्टैंड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

गिरफ्तारी की मांग को किया प्रदर्शन10 2 |
शाहपुर। मामूली कहासुनी मे युवक को गोली मारने के मामले मे परिवारजनो ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर इस मामले मे फरार चल रहे दोनो आरोपियो की गिरफतारी की मांग की। ज्ञात हो कि करीब 20 दिन पूर्व दीपावली की रात मामूली कहासुनी के बाद शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव किनौनी मे कुछ लोगो के बीच हुई आपसी कहासुनी मे एक युवक को गोली मार दी थी। गोली मारने वाले दो आरोपियो की गिरफतारी नही हो पाने पर आज पीडित परिवार कई लोगो के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। एसपी देहात आलोक शर्मा ने पीडित परिवार को सख्त कार्यवाही का आश्वासन देते हुए तुरंत कुर्की के आदेश दिए। विदित हो कि इस मामले मे दो आरोपी पूर्व मे ही जेल जा चुके हैं। घायल युवक मेरठ के एक अस्पताल मे उपचार करा रहा है।

डीजीपी के दौरे को लेकर तैयारी युद्धस्तर  पर
जानसठ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह के प्रस्तावित दौरे को लेकर जानसठ कोतवाली में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। थाने के रिकार्ड को दुरुस्त कर जहां उनकी जिल्द आदि ठीक की जा रही है वहीं थाना परिसर व थाने के बाहर सफाई आदि जोरों से चल रही है। सूत्रों के अनुसार डीजीपी जिले में रहेंगे और जानसठ कोतवाली का निरीक्षण करेंगे।

थाना प्रभारी को दी विदाई2 16 |
पुरकाज़ी/ मुज़फ्फरनगर। पुरकाज़ी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह का स्थानांतरण होने पर दी गयी विदाई’ पुरकाज़ी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह का अपराध शाखा में स्थानांतरण होने पर समस्त स्टाफ़ व गणमान्यों द्वारा फूल माला पहनाकर विदाई दी गयी व उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुवे उनके कार्यकाल को सराहा गया’ हाल ही में जानसठ थाना प्रभारी निरीक्षक रहे अमरदीप लाल को थाना पुरकाज़ी की कमान सौंपी गयी है।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन2 17 |
मुजफ्फरनगर। इन्डियन मैडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में नई मंडी स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयेजन किया गया। जिसमें आईएमए से जुड़े विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे स्वास्थ्य परामर्श दिया गया तथा इस दौरान विद्यार्थियों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गयी। स्वास्थ्य शिविर में आईएमए के अध्यक्ष डा. यूसी गौड, सचिव डा. यश अग्रवाल, डा. हरीश कुमार, डा. गिरीश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डा. हृदेश अरोरा, डा. मनोज काबरा, डा. नीरज काबरा आदि चिकित्सक मौजूद रहे। ं

 

दो को तमंचे सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। टिल्ला चौकी प्रभारी राकेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सफेद कलर के एक्टिवा स्कूटर पर संदिग्ध घूम रहे ह तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राकेश शर्मा ने रामपुरी गेट के पास से संदिग्ध नजर आए तो उनको पकड़ कर पूछताछ शुरू की। उन्होंने अपना नाम गौरव पुत्र सोमदत्त निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी रोहित पुत्र दीपक निवासी कूकड़ा बताया। तलाशी के दौरान उन से दो तमंचे ३१५ बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।

समस्याओं पर किया विचार विमर्श5 10 |
मुजफ्फरनगर। जट नंगला में ६गाँवो की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे जट नंगला, बधाई, तिहाई, होशियार पुर, सिमली, कल्लर पुर के किसान मौजूद रहे व भाकियू से नवीन राठी, योगेश शर्मा, ,विकास शर्मा, अंकित चौधरी, बिजेंद्र बालियान, सुधीर पहलवान, विपिन मेहंदी यान, कपिल सोम, अमरजीत, सुभाष खाप मंत्री यासीन,मनोज सहरावत,सतीश भारद्वाज,प्रवेंद्र ढाका, विनोद,सन्नी प्रधान आदि मौजूद रहे बैठक में ग्रामीणों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपने सुझाव व प्रस्ताव रखे।

 

 

जनआक्रोश रैली का जनसमस्याओं को उजागर करना ही मकसदः इलम सिंह गुर्जर6 9 |
मुजफरनगर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला कार्यालय रामपुरम मे जिलाध्यक्ष ईलम सिह गुर्जर ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 9 दिसम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में जनसमस्याओं को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश इस समय विशम परिस्थितियो से गुजर रहा है। किसानो को उनकी उपज का ना ही लाभकारी मूल्य मिल रहा है और ना ही सही तरह से सरकारी खरीद हो रही है। जिलाध्यक्ष ईलम सिह गुर्जर ने कहा कि गन्ने का बकाया भुगतान समय से नही मिल रहा है। मंहगी बिजली के कारण किसानो का बहुत परेशानी उठानी पड रही है। उन्होने कहा कि बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश,निराश व कुंठित हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के बजाय महिलाओं के प्रति हिंसा व उत्पीडन बढ रहा है। देश मे कानून व्यवस्था की स्थिती काफी खराब है। जिलाध्यक्ष ईलम सिह गुर्जर ने आरोप लगाते हुए बताया कि लूट,हत्या,फिरौती,रंगदारी तथा अवैध खनन मे शामिल माफिया व अपराधी सरकारी संरक्षण मे खुलेआम धूम रहे हैं। गरीब आदमी न्याय के लिए दर-दर भटक कर ठोकरें खा रहा है। थानो व तहसीलों मे पीडितो के साथ उचित व्यवहार नही किया जाता। विकास कार्य ठप्प हैं। हर क्षेत्र मे भ्रष्टाचार चरम पर है। मंहगाई तथा आवारा पशुओं ने किसानो व गरीबो को काफी परेशानी उठानी पड रही है। आज पिछडो को जातिगत गणना के आधार पर ना ही प्रतिनिधित्व है न विरोध अब तक दलितो को लगातार उपेक्षित व अपमानित किया जा रहा है। पूंजीवादी व सामंतवादी विचारधारा केेे दल व सरकारे, पिछडो व वंछितो की समता,सम्पन्नता व ,खुशहाली के दुश्मन बनकर उनके खिलाफ घृणित साजिश रच रहे हैं। आज समाज शिक्षा प्रणाली की जगह शिक्षा का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। देश की जनता स्वास्थ्य, शिक्षा, दिन-प्रतिदिन बढती मंहगाई आदि से परेशान है। जीएसटी और नोटबंदी ने उद्योग व व्यापार की कमर तोड दी है। जिससे एक तरफ व्यापारियो का उत्पीडन हो रहा हैं जनता मे व्याप्त असंतोष व आक्रोश सच्चे समाजवादियो के हौसलो को ईंधन दे रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान जिला प्रवक्ता मोनू गुर्जर, प्रदेश युवजन कार्यकारिणी सदस्य राशिद अब्बासी, जिला महासचिव डा.हनीफ अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मुंतजीर अली, सुनील ठाकुर आदि मौजूद रहे।

लापता किशोर सकुशल बरामद
भौराकला। एसओ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई इंतजार अहमद’ को मिली सफलता घर से भागे ’१४ वर्षीय किशोर को पुलिस ने तलाश कर’ परिजनों को सौंपा, कॉलेज ना जाने पर ’परिजनों की डांट सुनकर’ घर से भागा था किशोर पुलिस ने ’किशोर को फोन कॉल के जरिए’ थाना बाबरी के भनेड़ा से किया तलाश एसओ धर्मेन्द्र सिंह ने किशोर को खाना खिलाकर किशोर को अपने माता पिता के कहे राश्ते पर चलने को कहा ’१५ दिन के भीतर ही पुलिस ने गुमशुदा किशोर को’ बड़ी मशक्कत से किया तलाश, भौंरा कलाँ पुलिस का एक के बाद एक गुड वर्क जारी किशोर के ’परिजनों ने भौंरा कलाँ पुलिस का आभार जताया।

नागरिक जलभराव की समस्या से परेशान9 6 |
मुजफ्फरनगर। मदीना कालोनी वासियों का आरोप है कि यहां ि नाले का आधा अधूरा निर्माण होने के कारण जल भराव की समस्या बनी हुई है। इस रोड पर जलभराव होने से स्कूली बच्चे, गृहणिया व पुरुष तक फिसल कर गिरते रहते है। . मो.खालिद, रिहाना बेगम, सादिक, रतन, नीटू, मुरसलीन, जावेद सैफी, फय्याज, आरिफ, मौ.आशु, शाहनजर आदि ने डीएम को दिये गये ज्ञापन में बताया कि वे सब मदीना कालोनी, कैसर कालोनी व जनकपुरी निवासी है। इन मोहल्लों के बीच से गुजरता एक बड़ा नाला है, जो रुडकी चुंगी व रुड़की रोड से होता हुआ सरवट फाटक, गांधी कालोनी व भोपा बस स्टैंड को जोडता है। नाले का निर्माण आधा अधूरा पडा हुआ है। जिस कारण यहां हमेशा जल भराव ही रहता है। इस मार्ग पर चलने वाले स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा महिलाओं व नमाजियो को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। इनका कहना है कि वे इस संबंध में कई बार तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र दे चुके है, लेकिन डीएम के आदेश के बावजूद भी कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देता है। .

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 3 =